#3 एमा
WWE ने एमा की एंट्री और उनके गिमिक को लेकर बहुत काम किया लेकिन उनका ये कदम सही साबित नहीं हुआ। एक समय बाद उन्हें बैकस्टेज से मदद भी मिलनी बंद हो गयी जिसके बाद 2017 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।
WWE से बाहर निकलने के बाद एमा ने इंडि सर्किट में काम करना शुरू किया और साथ मे कई नामी प्रोमोशन्स का भी हिस्सा बनी। रिंग ऑफ हॉनर के बने नए महिला डिवीज़न की वो सदस्य बनी और खिताब जीतने के भी करीब पहुंची। इसके अलावा उन्होंने कमेंट्री में भी अपने हाथ आजमाएं।
Edited by Staff Editor