#4 बिग कैस
बिग कैस के पास WWE का टॉप स्टार बनने की सभी खूबियां थी। भले ही उनकी रैसलिंग स्किल उस स्तर की ना हो लेकिन उनकी ताकत और शारीरिक बनावट एक सुपरस्टार की थी। बिग कैस को WWE से बाहर किये जाने के पीछे "उनका खराब व्यवहार, नशे की आदत और विंस मैकमैहन के आदेश" की वजह थी।
7 फुट के इस जाएंट को अपनी गलती का अंदाजा है और उसपर उन्हें पछतावा भी है। अपने अंदर वो सुधार कर के वापस कंपनी का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं। ईस समय वो अपने 90 दिन के रैसलिंग न करने का करार निभा रहे हैं और फिर 21 सितंबर को बिग टाइम रैसलिंग में बिग सी के नाम से डेब्यू करेंगे।
Edited by Staff Editor