पूर्व जिम ऑनर रिचर्ड रौड्रीगेज के ऊपर स्टेरॉयड स्कैंडल में फंसे थे। इस समय वो जेल में हैं। उनके ऊपर आरोप था कि वो अपने क्लाइंट को स्टेरॉयड देते थे। उनकी क्लाइंट लिस्ट में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का नाम भी सामने आया हैं। इसके बाद खुद रोमन रेंस इस मामले में सफाई देने फैंस के सामने आए थे। और WWE इस बात से काफी खुश हुआ है। अब अफवाहें ये सामने आ रही है इस मामले में नाम उछलने के बाद भी रोमन रेंस रैसलमेनिया में चैंपियन बनेंगे। ड्रग्स मामले में 10 मिलियन के कारोबार में रिचर्ड रौड्रीगेज के साथ रोमन रेंस का नाम भी आया था। रोमन रेंस यहां एक क्लाइंट के तौर पर काम करते थे। इसके बाद WWE और ड्रग्स एंजेसी की तरफ से काफी जांच इस मामले में चली। रोमन रेंस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया और कई फैंस का मानना है कि WWE ने उन्हें फोर्स किया था इस हफ्ते द मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारने के लिए। फैंस का कहना है कि रॉ में उन्हें इस क्राइम का भुगतान कराया गया। लेकिन मामला ये नहीं है जब भी रोमन रेंस ने टाइटल हारा है उसके बाद कोई ना कोई बड़ा प्लान उनके लिए तैयार किया गया है। हाल ही में अपने ऊपर लगे आरोपों पर रोमन रेंस ने बयान देते हुए कहा कि,"मैंने कभी रिचर्ड रौड्रीगेज के बारे में कभी नहीं सुना। लेकिन मैंने अपनी लगती से बहुत सीखा और दो साल पहले इसके लिए पेनाल्टी भी मैंने दी। मैंने WWE के ग्यारह टेस्ट पास किए। ड्रग टेस्ट में पूरी तरह पास था"। रोमन रेंस इस बार रॉयल रंबल का भी हिस्सा होंगे। यहां से कहीं ना कहीं पता चल जाएगा कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रैसलमेनिया में होगा।