"वो आ रहे हैं"- AEW छोड़कर हाल ही में दोबारा WWE का हिस्सा बनने वाले फेमस Superstar ने दिया दिलचस्प मैसेज

शॉन स्पीयर्स ने हाल में ही WWE में वापसी की ही
शॉन स्पीयर्स ने हाल में ही WWE में वापसी की ही

Shawn Spears: WWE NXT के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। 5 साल पहले WWE से अलग होने के बाद टाय डिलिंजर उर्फ शॉन स्पीयर्स (Tye Dillinger aka Shawn Spears) ने कंपनी में वापसी की है। उन्होंने रिटर्न के बाद रिज हॉलैंड (Ridge Holland) पर अटैक किया।

शॉन स्पीयर्स ने दिसंबर में AEW को छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने WWE में NXT शो द्वारा वापसी की। डेवलपमेंटल ब्रांड में वापस आते ही उन्होंने रिज हॉलैंड पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था। WWE में वापस आने के बाद अब वो अपने पुराने नाम शॉन स्पीयर्स और द चेयरमैन के गिमिक में ही नजर आएंगे।

NXT Roadblock में शॉन स्पीयर्स और रिज हॉलैंड के बीच मैच होना है। अपने रिटर्न के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दिलचस्प मैसेज दिया है। एक फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

"वो आ रहे हैं।"

सितंबर 2018 में आखिरी बार WWE में नजर आए थे Shawn Spears

इससे पहले टाय डिलिंजर उर्फ शॉन स्पीयर्स आखिरी बार 25 सितंबर 2018 को SmackDown शो का हिस्सा बने थे। इस दौरान उनका सामना उस समय के यूनाइटेड स्टेट चैंपियन शिंस्के नाकामुरा से हुआ था। इस मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन ने शॉन स्पीयर्स पर अटैक कर दिया था। इस वजह से शिंस्के नाकामुरा अपना टाइटल रिटेन रखने में सफल रहे थे।

वहीं, अब सभी की निगाह शॉन स्पीयर्स पर टिकी हुई है। फैंस उनके नए कैरेक्टर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्हें इसी गिमिक से AEW में भी सफलता मिली थी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो WWE में क्या नया करते हैं। उनके रिटर्न से उनके दोस्त काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके रिटर्न पर खुशी जताई है।

शॉन स्पीयर्स के रिटर्न पर उनके अच्छे दोस्त कोडी रोड्स, मैट कार्डोना, कोरी ग्रेव्स, सैमी गुवेरा, टीएल रोड्स, जेसी जेन, एडन इंग्लिश, कैथी कैली, ज़ेवियर वुड्स और जेम्स एल्सवर्थ समेत कई स्टार्स ने रिएक्शन दिया है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें रिज हॉलैंड के खिलाफ बुक करता है। ये दोनों ही स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now