WWE के मुताबिक इस बार कंपनी समरस्लैम को बड़ा शो बनाना चाहती हैं जिसके लिए वो स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स की वापसी चाहती हैं।PWinsider की रिपोर्ट्स के अनुसार निकी बेला रिंग में वापसी कर सकती है और पीपीवी को शानदार बना सकती हैं। निकी बेला के नाम सबसे ज्यादा वक्त तक डिवाज चैंपियनशिप का खिताब रखने का रिकॉर्ड दर्ज है, उसके बाद वो नेक सर्जरी के लिए चली गई थी। उसके बाद निकी बेला को समरस्लैम 2016 को भी छोड़ना पड़ा था। हालांकि निकी बेला कंपनी में ज्यादा वक्त बिता सकती थी लेकिन रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना के साथ मिलकर उन्होंने द मिज और मरीस को मात दी जिसके बाद सीना ने उन्हें रिंग में प्रोपोज किया और दोनों ने ब्रेक लिया था। आपको बता दें कि निकी बेला रैसलमेनिया में मैच लड़ने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थी लेकिन ग्रेंड स्टेज से कुछ दिन पहले उनका फिर से टेस्ट हुआ और उन्हें मैच लड़ने का अनुमति मिल गई। निकी बेला को ज्यादातर रैसलमेनिया 33 के बाद सिर्फ यू-ट्यूब चैनल पर देखा गया है। अब रैसलमेनिया के बाद फैंस निकी बेला की डिमांड कर रहे हैं, अब निकी पूरी तरह से फिट हो चुकी है। खैर, निकी बेला को पिछली समरस्लैम से भी बाहर रहना पड़ा था। ऐसे में कंपनी अब नहीं चाहती है कि निकी को फिर से इस मेगा शो से दूर रहना पड़े। दूसरी ओर स्मैकडाउन के विमेंस डिवीजन को शानदार बनाने के लिए निकी को फिर लौटना होगा। अभी ब्लू ब्रांड में मल्टी विमेंस मैच देखने को मिल रहा है ऐसे में निकी वापसी कर बड़ा धमाल कर सकती हैं।