सउदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल शानदार तरीके से खत्म हुआ। ब्रॉक लैसनर ने मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा फैंस को कई शानदार मैच और देखने को मिले। अंडरटेकर, जॉन सीना, ट्रिपल एच जैसे कई दिग्गजों का यहां मैच हुआ।इसके अलावा कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में बने हैं।
आइए जानते हैं कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में कौन से बड़े कारनामे हुए:
-डेनियल ब्रायन ने सबसे ज्यादा समय (1 घंटा 16 मिनट) तक रॉयल रंबल मैच में टिकने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने रे मिस्टिरियो का रिकॉर्ड (1 घंटा 2 मिनट)तोड़ा। -2014 के बाद द ग्रेट खली का WWE में हुआ पहला मैच। -गोल्डस्ट सबसे ज्यादा(13) बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे ज्यादा 13 एलिनिमेशन का रिकॉर्ड बनाया। -2015 के बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टील केज के अंदर डिफेंड हुई। -ब्रॉन लैसनर सबसे ज्यादा समय तक WWE चैंपियन रहने की लिस्ट में 7वें नंबर पर आए। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 390 दिन हो गए। -लैसनर ने स्टील केज में ना हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। -2016 में ड्राफ्ट के बाद लगातार पांच पीपीवी का हिस्सा बनने वाले जॉन सीना दूसरे सुपरस्टार बने। पहले नंबर पर एजे स्टाइल्स हेैंं। -WWE के इतिहास में 22वीं बार आईसी चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हुआ। -समरस्लैम 2017 के बाद जॉन सीना की पीपीवी में पहली जीत ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ट्रिपल एच के खिलाफ हुई। -कर्ट एंगल का ये चौथा रॉयल रंबल मैच था। इससे पहले वो अंतिम बार साल 2005 में आए थे। -रोमन रेंस को छठी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला और हर बार उन्हें हार मिली। -पहली बार कास्केट मैच साल 1992 में हुआ था। साल 2015 में डेनियल ब्रायन और केन के बीच अंतिम बार कास्केट मैच हुआ था। और अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अंडरटेकर और रूसेव के बीच हुआ।