हमने आपको शनिवार को बताया था कि ब्रॉक लैसनर ने मिनीसोटा में हुए लाइव इवेंट में शिरकत की। यहां लैसनर का सामना द मिज़ के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच में हुआ था। मैच खत्म होने के बाद ब्रॉक लैसनर ने रैफरी को ही F5 दे दिया था। इससे पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन द बीस्ट ने मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल पर F5 से हमला किया था। इस मैच में WWE के रैफरी डैन एंगलर ऑफिशियल की भूमिका अदा कर रहे थे। उन्होंने ट्विटर के जरिए लैसनर द्वारा की गई हरकत पर अपनी राय दी।
मैच में रैफरी रहे डैन ने ट्विटर पर लिखा कि अभी काम करते वक्त समय आपके लिए बुरा होता है तो कभी समय अच्छा रहता है।
WWE सुपरस्टार कर्ट हॉकिंस ने रैफरी की बात चुटकी लेते हुए F-5 फिनिशर को एक नया ही नाम दे डाला। उन्होंने F-5 को Ref5 ही कह डाला। Ref शब्द के पीछे उनका मतलब रैफरी से था। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस ने मुझे स्पीयर दिया और फिर गले लगाकर मेरी तारीफ की: एजे स्टाइल्स मिजटूराज और रैफरी पर हमला करने के बाद ब्रॉक लैसनर का पूरा ध्यान अब रॉ पर टिका होगा। WWE रॉ के लिए द बीस्ट को एडवर्टाइज़ किया गया है और उनका सैगमेंट रोमन रेंस के साथ होना तय है। सही तरीके से देखा जाए तो रेंस और लैसनर की दुश्मनी की शुरुआत अगले हफ्ते से ही होगी। रैसलमेनिया 34 के लिए रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा, ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। माना जा रहा है कि रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे और लैसनर कंपनी छोड़कर UFC का रुख कर लेंगे। ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक का ही है।