द रिवाइवल को हाल में डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रिलीज किया था जिसके बाद इस बात की संभावना थी कि ये जल्द ही ऑल एलिट रेसलिंग का हिस्सा होंगे। इस हफ्ते जब एक फैन ने अपने बच्चे की तस्वीर के साथ कोडी को ट्वीट किया कि उनका बीटा उनकी रेसलिंग को मिस करता है और वो उन्हें टीवी पर देखना चाहता है।@CodyRhodes long story short, my son has been quarantined for over a month to keep him safe and on our FaceTime call tonight he told me he missed “watching Cody” with me. You’re his hero. Is there any way you can give little Cash a shout-out and make me the greatest dad ever? pic.twitter.com/evNs6OyAfN— Cowboy Jack Durango (@ConfirmedOutlaw) April 17, 2020मेरा बेटा पिछले एक महीने से घर पर है और वो सुरक्षित है। आज फेसटाइम के दौरान उसने मुझे बताया कि वो कोडी को रेसलिंग करते हुए नहीं देख पाता है और वो आपके काम को मिस करता है। आप उसके हीरो हैं। क्या आप किसी तरह से कैश को हैलो बोल सकते हैं?उसके जवाब में AEW के ऑफिशियल अकाउंट ने उस बच्चे को जवाब भेजा जिसमें उन्होंने 'हाय कैश' लिखा। रिवाइवल के डैश वाइल्डर ने अपना नाम कैश व्हीलर कर लिया है और उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,'हाय कोडी'। इन दो शब्दों ने ना सिर्फ फैंस को उत्साहित कर दिया बल्कि ये भी साबित किया कि द रिवाइवल रेसलिंग में कितना बड़ा नाम हैं। अब सब इनको AEW में डेब्यू करते हुए देखना चाहते हैं। ये वो टीम है जिसके पास हुनर है और काफी वक्त पहले इन्होंनेे AEW के यंग बक्स के साथ लड़ने की इच्छा जताई थी।Hey, Cody 👋🏼 https://t.co/MbModaFSXS— CASH (@CashWheelerFTR) April 20, 2020WWE के द्वारा रिलीज किए जाने के बाद इस मैच के होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। अब जैसे ही द रिवाइवल AEW में डेब्यू करेंगे ये मुमकिन है कि इन दो टीम्स के बीच में मैच हो। इनके काम को सबसे अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि दोनों ही टीम रेसलिंग में महारथ रखती हैं। देखना होगा कि ऑफिशियली इसका कब ऐलान होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं