"WWE के दरवाजे अभी मेरे लिए बंद नहीं हुए"- Triple H के राज में पूर्व चैंपियन ने कंपनी में वापसी को लेकर दिया बयान

Pankaj
पूर्व WWE चैंपियन ने दिया बड़ा बयान
पूर्व WWE चैंपियन ने दिया बड़ा बयान

Triple H: पिछले साल जुलाई में ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE की कमान संभाली थी। इसके बाद कंपनी में बहुत बदलाव आए। ट्रिपल एच के काम से अभी तक सभी खुश नज़र आ रहे हैं। कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स ने वापसी कर ली। पूर्व 24/7 चैंपियन मारिया कनेलिस (Maria Kanellis) की भी अब वापसी हो सकती हैं। उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए है।

मारिया कनेलिस और माइक कनेलिस ने बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के खिलाफ शानदार मैच लड़ा था। 15 अप्रैल, 2020 को इन दोनों को WWE ने रिलीज कर दिया था। बजट में कमी के कारण ये फैसला लिया गया था।

20 दिसंबर, 2020 को Ring of Honor में मारिया ने वापसी का ऐलान किया। अक्टूबर, 2021 तक उनका ये रन अच्छा चला था। इसके बाद AEW में उन्होंने कदम रखा। ट्विटर पर इस बार मारिया ने बड़ा दिया। उन्होंने कहा,

अभी मैं जिस भी जगह हूँ, खुश हूँ और मैं AEW में अपने भविष्य को लेकर खुश हूँ। WWE में आने का रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है लेकिन अभी के लिए मैं वहीं पर हूँ, जहां मुझे होना चाहिए।

WWE दिग्गज Triple H के काम से सभी खुश हो रहे हैं

मारिया ने ये संकेत दे दिए कि वो WWE में वापसी करने के लिए भी फ्यूचर में तैयार है। ट्रिपल एच की नजरें भी इस पर जरूर होंगी। ट्रिपल एच के राज में ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन और कैरियन क्रॉस जैसे दिग्गजों ने वापसी कर ली। साल 2023 में भी फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज देखने को मिलेंगे।

AEW में मौजूद कुछ सुपरस्टार्स के ऊपर ट्रिपल एच की नज़र जरूर होगी। AEW में कई सुपरस्टार्स ऐसे भी है जो WWE में वापसी की बात कह चुके हैं। अब इस लिस्ट में मारिया का नाम भी जुड़ गया। देखना होगा कि मारिया की वापसी फ्यूचर में WWE में हो पाएगी या नहीं। ट्रिपल एच ने अभी तक अच्छा काम किया। कंपनी के अंदर मौजूद लोग भी उनसे बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। उन्होंने काम करने के तरीके में बदलाव कर दिया है। अब हर एक सुपरस्टार के साथ पर्सनल काम किया जा रहा है। सभी के लिए कुछ ना कुछ प्लान अलग से बनाया जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment