Jazz: पूर्व विमेंस चैंपियन जैज़ (Jazz) ने हाल ही में WWE से अपने रिलीज को संबोधित करते हुए दावा किया कि कंपनी के पास उन्हें जाने देने का कोई कारण नहीं था।
जैज़ ने 2001 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने एक एक्टिव प्रतियोगी के रूप में लगभग तीन साल बिताए और दो बार विमेंस चैंपियनशिप हासिल की। हालांकि, उन्हें नवंबर 2004 में उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया क्योंकि कंपनी के पास कथित तौर पर उनके लिए कोई क्रिएटिव आइडिया नहीं था।
टेन काउंट के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, दो बार की विमेंस चैंपियन ने उन्हें कंपनी से रिलीज करने के लिए WWE की आलोचना की। उन्होंने इसकी तुलना संभवत: रोमन रेंस से की
मैंने दो साल तक विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाया। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे रोमन रेंस को अभी लिखना और कहना, 'अरे भाई, हमारे पास तुम्हारे लिए कुछ नहीं है।' यह एक ऐसा प्रश्न है जो पिछले 15 या 20 सालों से मुझे आश्चर्यचकित कर रहा है, जैसे कि क्या, कैसे और क्यों। मुझे भरोसा नहीं है कि वो कोई कारण बता सकते हैं। वो लोगों को यही बताते हैं, आप जानते हैं, 'क्रिएटिव के पास आपके लिए कुछ भी नहीं है।' मैंने उनसे यहां तक कहा, 'अरे, मुझे अपने लिए स्टोरी बताने के लिए क्रिएटिव टीम की जरूरत नहीं है। मैं रिंग में उतर सकती हूं और अपनी स्टोरी बना सकती हूं।
जैज़ का करियर WWE में ज्यादा लंबा नहीं रहा। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जरूर जीता। अगर उन्हें रिलीज नहीं किया गया होता तो फिर वो भी कारनामे कर सकती थीं।
WWE में Roman Reigns का अभी तक जबरदस्त काम
रोमन रेंस पिछले तीन साल से कंपनी में शानदार कर रहे हैं। चैंपियन के रूप में उन्हें बहुत जल्द 1100 दिन पूरे हो जाएंगे। कोई भी अभी तक उनकी बादशाहत को खत्म नहीं कर पाया। ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, कोडी रोड्स, रे मिस्टीरियो, गोल्डबर्ग और ऐज जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं।
सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि कंपनी में अब उनकी बादशाहत कौन खत्म करेगा। सभी के दिमाग में कोडी रोड्स का नाम ही सामने आ रहा है। शायद अंत में वो ही उनके ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करेंगे।