काफी सारे WWE में बुकिंग को लेकर शिकायतें कर चुके हैं। बतिस्ता जैसा सुपरस्टार भी WWE क्रिएटिव्स से परेशान था और उन्हें फिर कंपनी छोड़ दी। एक ऐसे ही रैसलर हैं, जिन्होंने हाल ही में WWE से खुद को रिलीज़ करने के लिए कहा और WWE ने उन्हें रिलीज़ भी कर दिया। वो अकेले नहीं है जिनको रिलीज़ किया गया है। वेड बैरेट जैसे स्टार भी कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार खराब बुकिंग का शिकार हुए हैं। रिलीज होने के बाद कोडी रोड्स ने काफी सारे नाम निकाले जिनके साथ वो काम करना चाहते हैं। ये काफी दिलचस्प था कि उनकी लिस्ट में कर्ट एंगल का नाम शामिल था। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच भी बुक कर दिया गया है। इन दोनों का सामना न्यू रैसलर्स अंडर द स्टार्स के में होगा। ये मैच 27 अगस्त को न्यूयॉर्क के डचेज़ स्टेडियम में होगा। कर्ट एंगल अभी इंडीपेंडेंट प्रोमोशंस के लिए काम कर रहे हैं। ये मैच कोडी रोड्स के करियर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। रोड्स को अभी साख बनाने का मौका मिल जाएगा। कोड़ी रोड्स इसके जरिए WWE से बाहर दूसरी प्रोमोशंस में खुद को ऊपर लेकर जा सकते हैं।