WWE: AEW अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE द्वारा रिलीज किए गए टैलेंट्स को साइन करती हुई आई है। इस रेसलिंग कंपनी ने हाल ही में एक और पूर्व WWE सुपरस्टार को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाया। बता दें, पूर्व WWE NXT सुपरस्टार पर्सिया पिरोटा (Persia Pirotta) उर्फ स्टेफ डे लैंडर (Steph De Lander) ने ऑर्लेंडो में AEW Dark के टेपिंग्स के दौरान अपना डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
स्टेफ डे लैंडर ने AEW में अपने डेब्यू मैच में मरीना शफीर का सामना किया था। हालांकि, स्टेफ यह मैच हार गई थीं लेकिन उनके फैंस के लिए उन्हें AEW में डेब्यू करते हुए देखना काफी रोमांचक पल रहा। स्टेफ डे लैंडर ने मार्च 2021 में WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन अप्रैल 2022 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
स्टेफ डे लैंडर NXT में पर्सिया पिरोटा के रूप में डेक्सटर लूमिस और इंडी हार्टवेल के वेडिंग स्टोरीलाइन का अहम हिस्सा थीं। पर्सिया पिरोटा को इंडी हार्टवेल के साथी के रूप में पेश किया गया था। इन दोनों ने टैग टीम डिवीजन में भी कम्पीट किया था लेकिन ये दोनों कभी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। बता दें, पर्सिया पिरोटा ने WWE में अपना आखिरी मैच मार्च 2022 में NXT के एक एपिसोड के दौरान इंडी हार्टवेल के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में पर्सिया को हार का सामना करना पड़ा था।
पूर्व WWE सुपरस्टार पर्सिया पिरोटा उर्फ स्टेफ डे लैंडर ने हाल ही में इम्पैक्ट रेसलिंग में डेब्यू किया
स्टेफ डे लैंडर ने हाल ही में इम्पैक्ट रेसलिंग के लेटेस्ट टेपिंग के दौरान सरप्राइज डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद स्टेफ डे लैंडर ने पूर्व नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस का सामना किया। इस मैच में भी स्टेफ डे लैंडर को हार का सामना करना पड़ा था। चूंकि, स्टेफ डे लैंडर का AEW में डेब्यू हो चुका है, यह देखना रोचक होगा कि इस रेसलिंग कंपनी में वो कितनी सफलता हासिल कर पाती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।