WWE के लिए पिछला करीब डेढ़ साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। खासतौर पर AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) ने विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। लोग ये भी कहने लगे हैं कि WWE अब उस स्थिति में पहुंच चुकी है, जैसे WCW अपने अंतिम सालों में हुआ करती थी।WCW एक ऐसा प्रोमोशन, जिसे विंस ने साल 2001 में खरीद लिया था। WWE ने पिछले साल अप्रैल में बजट में कटौती के कारण कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया था और ये रिलीज़ का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। कंपनी ने हाल ही में 18 अन्य सुपरस्टार्स को भी रिलीज़ करने का फैसला लिया है।इनमें नाया जैक्स और कीथ ली जैसे बड़े नाम भी शामिल रहे। इस आर्टिकल में हम नवंबर 2021 में रिलीज़ हुए उन 4 बड़े सुपरस्टार्स और WWE में उनके द्वारा लड़े गए आखिरी मैच के बारे में आपको बताएंगे और आप ये भी जान पाएंगे कि उनमें उन्हें जीत मिली थी या हार।पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन नाया जैक्सAbdul Wahab Khan@wahabspeakWhich #WWE release surprised you the most?For Me: Nia Jax, Karrion Kross & Scarlett, Keith Lee, Ember Moon, Franky Monet & Oney Lorcan.WWE have released 71 wrestlers this year... 71.WWE is going to absolutely REGRET this decision.#wwereleases6:08 AM · Nov 5, 2021192Which #WWE release surprised you the most?For Me: Nia Jax, Karrion Kross & Scarlett, Keith Lee, Ember Moon, Franky Monet & Oney Lorcan.WWE have released 71 wrestlers this year... 71.WWE is going to absolutely REGRET this decision.#wwereleases https://t.co/XZAPSYNhQRनाया जैक्स ने साल 2014 में WWE को जॉइन किया था और करीब 2 सालों तक NXT में काम करने के बाद उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिली। उन्होंने अपने अधिकांश WWE करियर में हील सुपरस्टार का किरदार निभाया है और अभी तक कई बेहतरीन विमेंस सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।उन्होंने अपना आखिरी मैच 20 सितंबर, 2021 के Raw एपिसोड में लड़ा, जिसमें उन्हें अपनी पूर्व टैग टीम पार्टनर शायना बैज़लर के खिलाफ सबमिशन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पिछले कई हफ्तों से उनका ऑन-स्क्रीन नजर ना आना भी कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा था।WWE@WWESAVAGERY.@QoSBaszler#WWERaw6:58 AM · Sep 21, 2021962209SAVAGERY.@QoSBaszler#WWERaw https://t.co/umgN1YfbSTनाया जैक्स विमेंस रोस्टर की सबसे तगड़ी रेसलर्स में से रहीं और WWE में रहते वो एक बार Raw विमेंस चैंपियन और 2 बार शायना बैज़लर के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनीं। जैक्स अब रिलीज़ हो चुकी हैं, वहीं उनकी पूर्व पार्टनर बैज़लर अभी नेओमी के खिलाफ फ्यूड में शामिल हैं।