WWE की एंकर और बैकस्टेज इंटरव्यूवर रैने यंग सैम रॉबर्ट्स के रैसलिंग पोडकास्ट पर नजर आईं। इस दौरान रैने यंग ने बताया कि वो स्मैकडाउन लाइव के टॉकिंग स्मैक शो के बंद हो जाने की वजह से बेहद दुखी थीं।
WWE ने कुछ महीने पहले ही टॉकिंग स्मैक को बंद कर दिया था। इस मामले पर बोलते हुए रैने यंग ने बताया, "टॉकिंग स्मैक के बंद होने की वजह से काफी दुखी थी। डैनियल ब्रायन के साथ काम करने में मजा आ रहा था। कुछ समय शेन मैकमैहन के साथ भी शो किया, लेकिन ज्यादातर समय शो पर डैनियल ब्रायन ही होते थे। डैनियल ब्रायन जो भी काम करते हैं, उनमें वो सुपरस्टार हैं। ब्रायन काफी अच्छे को-होस्ट थे।"
आगे बोलते हुए डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने यंग ने कहा, "जब टॉकिंग स्मैक बंद हुआ था, तो मैं काफी टूट चुकी थी। मैं दुआ करती हूं कि फिर से ये वापिस आए।" रैने ने बताया कि उन्होंने पास फिलहाल कुछ आइडिया हैं, जिनको लेकर वो भविष्य में काम कर सकती हैं।
आपको बता दें कि 2016 में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन लाइव खत्म होने पर हर हफ्ते टॉकिंग स्मैक का आयोजन किया जाता था। थोड़े ही समय में ये फैंस के बीच काफी पॉपुलर शो बन गया था। शो के दौरान रैने यंग और डैनियल ब्रायन स्मैकडाउन लाइव और उसके पीपीवी पर हुए विवाद और मैचों के बारे में बात करते थे। जहां सुपरस्टार्स को बुलाकर इंटरव्यू लिया जाता था और उनकी राय जानी जाती थी।
टॉकिंग स्मैक की वजह से कई सुपरस्टार को टीवी पर आने का समय मिला और उनके करियर में काफी बड़ा उछाल आया था। इस एपिसोड के दौरान द मिज़ द्वारा डैनियल ब्रायन को लेकर दिया गया प्रोमो रैसलिंग फैंस के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया था। टॉकिंग स्मैक को जुलाई 2017 में बंद कर दिया था। ये अब सिर्फ पीपीवी के समय ही आता है। शो को बंद करने के पीछे विंस मैकमैहन की राय थी कि बिना स्क्रिप्ट वाला कोई भी शो कंपनी के लिए अच्छा नहीं है।
Edited by Staff Editor