रैने यंग ने ट्वीट कर डीन एम्ब्रोज़ के साथ शादी की ओर इशारा किया। इस ट्वीट के बाद इंटरनेट पर अटकलों का दौर थम जाएगा। कुछ समय पहले डीन एम्ब्रोज़ को मंडे नाइट रॉ में वैडिंग रिंग के साथ देखा गया था। इस बात को बल और तब मिला जब WWE.com वीडियो में रैने यंग को भी रिंग के साथ देखा गया था। टॉकिंग स्मैक में चीजें तब और गर्मा गई, जब डॉल्फ जिगलर और केविन ओवंस ने कहा कि इन दोनों ने शादी कर ली है। टॉकिंग स्मैक में रैने यंग ने जिगलर से पूछा आपके हाथ में एप्पल है, उसके बाद जिगलर ने कहा, जी हाँ और आपके हाथ में क्या है? आपकी उंगली में क्या है? उसके बाद ध्यान देने के बाद पता चला कि रैने के हाथ में शादी की अंघूठी थीं। केविन ओवंस जब टॉकिंग स्मैक में डैब्यू करने आए, तो उन्होंने ने भी रैने यंग को मुबारकबाद दी और उस टॉपिक में जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बीच में ही रौका शेन मैकमैहन और उन्होंने जल्द ही विषय को बदल दिया। 12 अप्रैल 2017 को किए गए ट्वीट में रैने यंग ने लिखा कि शादी की जिंदगी अच्छी है और उनके चाहने वालों को बहुत-बहुत शुक्रिया। इस ट्वीट के बाद इंटरनेट पर अटकलों का दौर खत्म हो जाना चाहिए। Marriage is nice. Thanks for all the love ☺️❤️ — Renee Young (@ReneeYoungWWE) 12 April 2017 डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग का रिश्ता टोटल डीवाज़ में काफी चर्चा में रहा है और उस रिएलिटी शो में इनकी शादी के बारे में चर्चा नहीं होती। डीन एम्ब्रोज़ अब रॉ रोस्टर का हिस्सा है और वो मौजूदा आईसी चैम्पियन भी है, शादी के बाद अब वो रॉ में अच्छा करकर अपनी खुशी को दोगुना करना चाहेंगे। तो दूसरी तरफ रैने यंग टॉकिंग स्मैक को होस्ट करती रहेंगी और WWE.com पर भी नज़र आती रहेंगी।