WWE में रैने यंग को 4 साल हो गए है, तभी से वो इस कपंनी में बैकस्टेज में हिस्सा रही है। रैने यंग को इस कंपनी में इंटरव्यू क्वीन के नाम से जाना जाता है। रैने WWE के लिए प्री-शो भी करती है और अक्सर हमें टॉकिंग स्मैक में दिखाई दती है। हालांकि अब लग रहा है कि रैने यंग जल्द रिंग में उतरने वाली है, क्योंकि कुछ ही समय पहले उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज को रिंग में थप्पड़ जड़ा था। बुकर टी के हिटेड एपिसोड में रैने यंग ने कहा कि अभी उनका रिंग में उतरे का कोई मन नहीं है। इसलिए रैसलिंग की सारी बातों को खारिज कर दिया। हालांकि इन तमाम बातों पर रैने ने ये भी कहा कि अगर आप रैसलिंग की दुनिया में हो तो हर तरह से किसी भी काम के लिए तैयार रहना होगा। " जितना मैं विंस को जानती हूं, वो एक ना एक दिन बोल देंगे। हाय, रैने तुम्हारा रिंग में ऐट विमेंट टैग टीम मैच है। " यंग ने बताया कि उन्होंने कभी इसकी ट्रेनिंग नहीं ली है, जिसकी वजह से वो परेशान है। वैसे माना तो ये जा रहा है कि बिना ट्रेनिंग के रैने यंग को रिंग में उतरने के लिए नहीं कहा जाएगा। वहीं, WWE परफॉर्मेंस सेंटर के पास रैसलर्स को बनाने के लिए अच्छी सुविधाएं है, अगर रैने को रिंग के दांव-पेंच सीखने है तो उन्हें इससे अच्छा मंच नहीं पाएगा।
रैने के बॉय फ्रैंस डीन एम्ब्रोज हाल ही में द मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फिउड में दिखाई दे रहे है। वहीं मिज हर वक्त अपनी पत्नी मार्से के साथ दिखते है, ऐसे में कंपनी दोनों जोड़ी के बीच मिक्स टैग टीम मैच करवा सकती है। अफवाहें यहां तक है कि रॉयल रंबल में मिज और एम्ब्रोज का मैच हो सकता है, और शायद इस मैच में रैने यंग सरप्राईज एंट्री के तौर पर मैच में आ सकती है, जिससे मैच का सारा रुख बदल जाएगा। क्या रैने यंग को रिंग में देखना चाहते है,क्या एम्ब्रोज/ रैने और मिज/मार्से के बीच फिउड होगा, अगर ऐसा होता है तो ये मैच रैसलमेनिया 33 में देखने को मिल सकता है।