सैम रॉर्ब्ट्स के रैसलिंग पोडकास्ट में रैने यंग ने शिरकत की और कई सारे मुद्दों पर चर्चा भी की। यंग ने बताया कि वो अपने WWE करियर को कभी भी खत्म कर सकती हैं। इसके पीछे उन्होंने WWE से हटकर दूसरे प्रोजेक्ट्स को बताया। रैने यंग ने बैकस्टेज रिपोर्टर, कमेंटेटर और साथ ही में वो ब्रॉडकास्ट टीम का मेंबर भी रही हैं। उन्होंने हर बार यह साबित किया है कि वो WWE रोस्टर का एक मुख्य मेंबर है। यंग ने इसके बाद साल 2013 में डीन एंब्रोज को डेट करना शुरू कर दिया और उसके बाद WWE यूनिवर्स से काफी नेगेटिवीटी भी मिली, जिससे उनके रिश्ते को काफी बुरी तरीके से एफेक्ट किया। हालांकि उन्होंने पिछले साल अप्रैल 2017 में लॉस वेगास में अपनी शादी का एलान किया था। रैंने ने बताया कि उनका जुनून एक्टिंग करना है , साथ ही उन्हें कॉमेडी का भी शौक है। रैने यंग के मुताबिक अगर उन्हें मौका मिले तो वो कॉमेडी में अपना नया करियर बना ले। रैने यंग ने ये भी बताया कि वो WWE में अपने काम से खुश है लेकिन आने वाले समय में वो कंपनी को छोड़ सकती हैं। रैने यंग के अनुसार, उन्हें ज्यादा काम करने में मजा आता है जबकि खाली बैठना उन्हें पसंद नहीं है। WWE में अभी की भूमिका के दौरान यंग को स्क्रीन पर आने का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है। "अभी के हिसाब से अगर मैं बोलू तो मुझे नहीं पता कि मैं कितना वक्त WWE को देने वाली हूं। शायद कभी भी कुछ भी हो सकता है। मैं कुछ WWE में अपने लिए अच्छा तलाश कर रही हूं जिसके कारण मैं कंपनी में बनीं रहूं। मैं कैली रिपा की नौकरी से काफी खुश हूं। हालांकि मैंरे पास अभी इतने शो नहीं है लेकिन मैं चाहती हूं कि मुझे कुछ नए शो दिए जाए। अगर मुझे दूसरी कंपनी के साथ अच्छे शो करने का मौका मिलेगा तो मैं दूसरी जगह काम करना पसंद करुंगी। "
WWE टेलीविजन पर अभी रैने यंग का धमाल जारी है। एंब्रोज अभी चोट के कारण पिछले दो महीने से बाहर चल रहे हैं। फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उनकी इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं है, उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया से पहले वापसी कर लें।