रैने यंग और उनके पति डीन एंब्रोज ने इस हफ्ते वेगास गोल्डन नाइट्स गेम में हिस्सा लिया। इस गेम के दौरान यंग ने नाइट्स को चीयर किया। एक फैन ने यंग से पूछा कि वो अपने पति को डीन एंब्रोज को टोटल डीवाज में उनके असली नाम से क्यों नहीं बुलाती। डीन एंब्रोज को असली नाम जॉन है। वैसे दूसरे कपल्स हर जगह अपने असली नाम का ही उपयोग करते हैं। यंग ने जवाब दिया है कि यह उनका नहीं बल्कि किसी और का फैसला है। फैन से ट्विटर पर हुई बातचीत को फैंस नीचे देख सकते हैं: This video on loop is so great ? Jons unenthused face, and my aunt lurking in the background in her Oilers jersey ???? https://t.co/0QJYsiXRVn — Renee Young (@ReneeYoungWWE) I always wondered why you call Jon "Dean" on Total Divas. Brie calls "DB" Bryan and Jon calls Naomi "Trin" — Ashley (@AshleyDMcMillan) February 16, 2018 ref_src=twsrc%5Etfw">February 16, 2018 Definitely wasn’t my decision. Some of its even voiced over ??‍♀️ — Renee Young (@ReneeYoungWWE) February 16, 2018 आपको बता दें कि रैने यंग WWE की ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा होने के साथ पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज की पत्नी भी हैं। इन दोनों ने पिछले साल शादी कर ली थी और साथ ही में इन दोनों को सब काफी पसंद भी करते हैं। डीन एंब्रोज इस समय चोट के कारण एक्शऩ से दूर चल रहे हैं और लगभग एक्शऩ से 9 महीने के लिए दूर है। वो वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और हर कोई उन्हें जल्द रिंग में लड़ते हुए देखना चाहता है। दूसरी तरफ रैने यंग रॉ औऱ स्मैकडाउन दोनों ब्रांड की ब्रॉडकास्ट टीम का अहम हिस्सा है और वो पीपीवी के प्री शो में होस्ट की भूमिका भी निभाती हैं। रैने यंग पिछले साल एंब्रोज औऱ द मिज के बीच हुई फिउड का एक हिस्सा भी थीं। हालांकि फैंस अभी भी एंब्रोज और रैने यंग को एक साथ स्टोरीलाइन में देखना चाहते हैं।