WWE ने 2017 मेई यंग क्लासिक की घोषणा कर दी है। PWInsider ने इसके बाद ये अंदाजा लगाया है कि इस टूर्नामेंट में विमेंस के हिस्सा लेने से अब मेन रोस्टर में भी काफी टैलेंट देखने को मिलेंगे। कंपनी ने अब इस टूर्नामेंट के लिए फिमेल कमेंटेटर की घोषणा भी कर दी है। इसके तहत रैने यंग नंबर वन पोजिशन पर काबिज है। WWE ने 13 और 14 जुलाई को 32 प्रतिद्वंदियों का सिंगल एलिमिनेश विमेंस टूर्नामेंट की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट में पूरे वर्ल्ड की महिलाएं हिस्सा लेंगी। इसमें मिया यिम, शिरानी और टोनी स्टोर्म जैसी रोस्टर के कुछ सुपरस्टार भी शामिल है। PWInsider ने अंदाजा लगाया है कि इस टूर्नामेंट में फिमेल एनाउंसरस फिमेल रैफ्री, और भी कुछ होने से इस टूर्नामेंट को काफी प्रसिद्धि मिलेगी। हालांकि अभी पूरी तरह ये बात साफ नहीं हो पाई है कि कौन कंमेंट्री करेगा लेकिन इसमें रैने यंग सबसे पहली पसंद है। WWE के बैकस्टेज में सभी का इंटरव्यू लेकर उन्होंने अपना काफी जलवा बिखेरा है। इससे पहले NXT में भी वो कमेंट्री कर चुकी है, इसके अलावा WWE के नॉन रैसलिंग परफॉर्मर में भी वो कमेंट्री कर चुकी है। अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि चार्ले क्रूसो भी इस कतार में आगे चल रही है। WWE कमेंट्री डैस्क पर तीन लोगों को रखेगा। डैस्क में दो फिमेल और एक मेल एनाउंसर होेंगे। WWE हॉल ऑफ फेमर लिटा और बेथ फिनॉक्स भी इसके लिए मेन कंडिडेट है। इस टूर्नामेंट में रैफरी भी फिमेल होगी। WWE ने इसके तहत पहली महिला रैफरी कैनडी ब्रिंक को साइन कर लिया है। और वो उम्मीद कर रही है कि इसके बाद उन्हें कुछ और टूर्नामेंट में काम करने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब बस कुछ ही महीने बचे है। WWE ने इसके लिए सभी घोषणाएं भी कर दी है। अब बस इस टूर्नामेंट का इंतजार है।