मिशिगन के डिट्रॉइट में आज हुए स्मैकडाउन लाइव में रैसलिंग के कुछ बेहतरीन एक्शन दिखे, तो वहीं रिंग के अंदर तीखी नोंक झोंक भी नजर आई। स्मैकडाउन लाइव में आज सबसे चौंकान वाले तस्वीर तब सामने आई, जब मैच खत्म होने के बाद रेैने यंग ने मिज को बीच रिंग में थप्पड़ मार दिया। आज हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में मिज ने अपोलो क्रूज को हराकर अपना टाइटल बरकरार रखा। इसके बाद मिज का इंटरव्यू लेने रिंग में रैने यंग आईं। रैने यंग ने जब मिज से डीन एंब्रोज के मैच में खलल डालने के बारे में सवाल पूछा तो मिज ने यंग के साथ बत्तमीजी कर डाली। मिज ने कहा "मेंरा एंब्रोज को लेकर कोई विचार और कोई जुनून नहीं है, और हमें यहां सिर्फ बात करनी चाहिए कि तुम्हारा डीन के साथ कैसा जुनून है। मेरा मतलब है कि तुम तो डीन के साथ सो चुकी हो। मिज की ये गलत बात रैने यंग सहन नहीं कर पाई। यंग अपने आप को काबू नहीं कर पाई, और बीच रिंग में यंग ने मिज को थप्पड़ जड़ दिया। वैसे ये सच है कि रैने और डीन एक साथ नजर आते है, लेकिन मिज ने इसका गलत मतलब निकालते हुए रैने को ये सब कह दिया। देखिए कैसे रैनी यंग ने मैच के बाद मिज को थप्पड़ मारा:
इसके बाद WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें रैने यंग का बैकस्टेज इंटरव्यू दिखाया गया। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो अपने स्टैंड पर खड़ी दिखाई दी। यंग का कहना था "मैंने जो किया उसपर मुझे कोई पछतावा नहीं है।