पिछले कुछ सालों में रैने यंग WWE का एक अहम हिस्सा बन गई हैं। वो WWE के प्री शो को होस्ट करती हैं, बल्कि वो पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज की पत्नी भी हैं। रैने ने आखिकार एंब्रोज के साथ अपने रिश्ते और WWE में मिली जॉब के बारे में खास बातें बताई। रैने यंग ने बैकस्टेज रिपोर्टर, कमेंटेटर और साथ ही में वो ब्रॉडकास्ट टीम का मेंबर भी रही हैं। उन्होंने हर बार यह साबित किया है कि वो WWE रोस्टर का एक मुख्य मेंबर है। यंग ने इसके बाद साल 2013 में डीन एंब्रोज को डेट करना शुरू कर दिया और उसके बाद WWE यूनिवर्स से काफी नेगेटिवीटी भी मिली, जिससे उनके रिश्ते को काफी बुरी तरीके से एफेक्ट किया। हालांकि उन्होंने पिछले साल अप्रैल 2017 में लॉस वेगास में अपनी शादी का एलान किया। रैने यंग ने पिछले साल एंब्रोज औऱ द मिज के बीच हुई फिउड का एक हिस्सा भी थीं। हालांकि एंब्रोज को पिछले साल के अंत में लगी चोट के कारण उन्हें एक्शऩ से दूर होना पड़ा। रैने यंग ने हाल ही में द सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और बहुत से मुद्दों पर बात की। यंग ने कहा, WWE के साथ मेरा पहला ऑडिशन काफी खराब रहा था औऱ मुझे नहीं लग रहा था कि मैं चुनी जाऊंगीं।" अंत में रैने यंग को जॉब मिली और उन्होंने काफी सफलता हासिल भी है और मौजूदा रोस्टर का वो अहम हिस्सा बनी हुई हैं। इसके अलावा रैने ने एंब्रोज के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, "एंब्रोज को अपना स्पेस चाहिए होता है और वो खाली समय में पहाडों में जाकर साइकल चलाना पसंद करते हैं। एंब्रोज रैसलिंग को एक रैसलर के हिसाब से देखते हैं और वो इसे एक पत्रकार के हिसाब से देखती है।" रैने यंग रॉ़ और स्मकैडाउन दोनों में ही ब्रॉडकास्ट टीम में नजर आती रहेंगी औऱ वो पीपीवी से पहले प्री शो को भी होस्ट करती हैं। हालांकि फैंस अभी भी एंब्रोज और रैने यंग को एक साथ स्टोरीलाइन में देखना चाहते हैं।