WWE टॉकिंग स्मैक की होस्ट और पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग ने हाल ही में टेबल फॉर 3 में शिरकत की जहां उन्होंने कोरी ग्रेव्स के साथ अपने और डीन एंब्रोज के रिश्ते पर चर्चा की।
रैने यंग के मुताबिक" डीन अपने रिश्ते को काम से अलग रखते हैं। डीन काम और निजी जिंदगी दोनों को अपनी अपनी जगह रखते है जो काफी अच्छी चीज है।" इस साल अप्रैल में डीन और रैने यंग ने चुपचाप शादी की थी। जिसकी जानकारी रैने यंग ने एक ट्वीट के जरिए दी थी। डीन एंब्रोज और रैने यंग साल 2013 से साथ हैं। इन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में पहले किसी को नहीं पता था लेकिन पिछले साल रैने यंग के टॉकिंग स्मैक शो में आने के बाद इसका खुलासा हुआ। आपको याद भी होगा, जब मिज ने उनके और डीन के रिलेशन के बारे में गलत कहा था तो रैने यंग ने उन्हें रिंग के बीच में थप्पड़ जड़ दिया था। इस बात को बल और तब मिला जब WWE.com वीडियो में रैने यंग को भी रिंग के साथ देखा गया था। टॉकिंग स्मैक में चीजें तब और गर्मा गई, जब डॉल्फ जिगलर और केविन ओवंस ने कहा कि इन दोनों ने शादी कर ली है। रैसलमेनिया के बाद सुपरस्टार शेक अप में डीन को रेड ब्रांड में डाला गया उसके बाद उनका फिउड फिर से द मिज से अभी तक चल रहा है। फिलहाल , रॉ में डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की जोड़ी देखने को मिल रही है। उम्मीद की जा रही है कि शील्ड एक बार फिर से देखने को मिल सकती हैं। खैर, डीन जीतने अच्छे सुपरस्टार है उनते अच्छे पति भी साबित हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।