जेबीएल द्वारा स्मैकडाउन लाइव के कमेंटेटर के तौर पर अपनी पॉजिशन छोड़ने के बाद से ही इस बात के कयास लगने शुरू हो गए थे कि उनकी जगह कौन लेगा। हालांकि WWE ने इस बात को सरप्राइज नहीं रखा और ट्वीट के जरिए ब्लू ब्रांड में पूर्व चैंपियन के रिपलेसमेंट का एलान किया। BREAKING: @WWEGraves will take over for @JCLayfield on #SDLive starting tomorrow; @McGuinnessNigel will step in for #205Live and #MainEvent! — WWE (@WWE) September 4, 2017 जैसे की सब ऊपर दिए द्वीट में देख सकते हैं कि अब कोरी ग्रेव्स स्मैकडाउन लाइव में जेबीएल की जगह कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि अब वो 205 लाइव के अनाउंसर की भूमिका नहीं निभाएंगे, खासकर इस बात को देखा जाए कि यह शो स्मैकडाउन के खत्म होने के बाद आता है। इसका साधे तौर पर यह मतलब है कि अब निगेल मैकगिनाीज को ज्यादा मौका मिलेगा, जोकि एक अच्छी चीज है। इसके बाद एक सवाल जो खड़ा होता है कि क्या ग्रेव्स अब रॉ का हिस्सा बने रहेंगे, या फिर वो वो सिर्फ ब्लू ब्रांड में ही नजर आएंगे? ग्रेव्स ने पहले भी डबल ड्यूटी का भार उठाकर दिखाया है, लेकिन अगर वो दोनों ब्रांड का हिस्सा रहते हैं तो इससे WWE रॉ और स्मैकडाउन की अलग पहचान नहीं बना पाएगा। हालांकि उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही इन सब सवालों के जवाब मिल पाएंगे। मौजूदा समय के लिए कोरी ग्रेवेस को इस नई जिम्मेदारी मिलने के लिए बहुत बहुत बधाई। Just to clear up any confusion, I'm NOT leaving #RAW. I'm joining #SDLive too! Hey @ShinsukeN, get that knee ready! — Corey Graves (@WWEGraves) September 4, 2017 आपको बता दें कि कोरी ग्रेव्स ने अपने ट्वीट के जरिए यह बात साबित कर दी है कि वो रॉ को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले, जिसका मतलब कि वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों की कमेंट्री संभालेंगे।