शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को पिछले कुछ समय में WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में जबरदस्त तरीके से पुश मिल रहा था। खैर, ये उनके और फैंस के लिए एक जबरदस्त खबर थी लेकिन अब लग रहा है कि इस जापानी सुपरस्टर्स के लिए कुछ अलग प्लान्स है। कुछ हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पाने के काफी करीब थे।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगी सैथ रॉलिंस की वापसी, 5 फुट 10 इंच के सुपरस्टार से होगा मैच?इसके बावजूद रोमन रेंस और जे उसो की इंटरफेरेंस के चलते एडम पीयर्स ने मैच में जीत दर्ज कर ली थी। इसके बावजूद अगले कुछ हफ्ते तक नाकामुरा को काफी अच्छा पुश मिला। दरअसल, इस सुपरस्टार को अपना पुराना थीम सॉन्ग वापस मिला और उनका फेस टर्न भी हो गया। अब जापानीज सुपरस्टार्स से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है।शिंस्के नाकामुरा के WWE में बुकिंग प्लान्स को लेकर बड़ी खबर सामने आईWrestling Observer Newsletter के अनुसार, ये सब शिंस्के नाकामुरा को बड़ा पुश देने के लिए नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल को बताया गया है कि WWE में उनक किरदार नए सुपरस्टार्स को आगे लाने का है। WWE ने नाकामुरा को गोंटलेट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए बुक नहीं किया था।👀#SmackDown @WWECesaro @WWEDanielBryan @ShinsukeN pic.twitter.com/z6GLwe3T2i— WWE (@WWE) February 6, 2021खबरों के अनुसार, सिजेरो को ये मौका मिलने वाला था। दरअसल, सिजेरो का WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा था और इसके चलते जबतक वो कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करते, उन्हें पुश नहीं दिया जाता। कई खबरें सामने आई है कि सिजेरो का WWE कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania 37 के बाद खत्म होने वाला है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल, 121 किलो के सुपरस्टार ने किया रोमन रेंस पर खतरनाक अटैक इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई है कि सिजेरो के WWE में बने रहने के काफी चांस है। इस परिस्थिति में शिंस्के नाकामुरा इस समय WWE का मुख्य आकर्षण नहीं है और उन्हें एक अलग किरदार में पुश दिया जाएगा जहां उन्हें नए स्टार्स के साथ मैच लड़कर को आगे लाने में मदद करनी होगी।Yes please https://t.co/PSUTPu4toV— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) February 6, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।