Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) बहुत लंबे समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं। उनके इस टाइटल रन के दौरान कई फैंस चाहते थे कि दोनों टॉप टाइटल्स को अलग किया जाए ताकि दोनों ब्रांडों के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप हो। हालिया एक रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि ऐसा करने का प्लान बनाया गया था।Fightful Select की रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE और यूनिवर्सल टाइटल को एकजुट करने का प्लान तब सामने आया जब 2022 में WWE Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले कोविड-19 के कारण कुछ समय के लिए रोमन रेंस बाहर हो गए थे। इसके बाद कुछ प्लान्स में बदलाव किए गए थे क्योंकि ब्रॉक लैसनर को मेन इवेंट में जोड़ा गया, जहां वो बिग ई, बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस को हराकर नए वर्ल्ड चैंपियन बने। WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच हुआ था। रोमन ने इस मुकाबले को जीता था। इसके बाद वो नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। Fightful Select ने रिपोर्ट में ये भी कहा कि पिछले साल मेनिया से पहले टाइटल को अलग करने को लेकर भी प्लान बनाया गया था, हालांकि बाद में इस प्लान को रद्द कर दिया गया था।Martin Maranja Masese@IAMartin_The tribal chief, Roman Reigns stands head and shoulders above the rest, getting a rare clean & decisive win over Brock Lesnar at WrestleMania 38. Reigns has now Unified the Universal & WWE Championship belts.49769रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप का इतिहास अलग-अलग होगा लेकिन रोमन रेंस के हारने के बाद ऐसा होगा।WWE रिंग में Roman Reigns का अगला कदम क्या होगा?रोमन रेंस पिछले तीन साल से अच्छा काम कर रहे हैं। चैंपियन के रूप में उन्हें हजार दिन से ज्यादा हो गए। इस ऐतिहासिक टाइटल रन में उन्होंने कई दिग्गजों को हराया। गोल्डबर्ग, ऐज, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज उन्हें हराने में नाकाम रहे। जिमी उसो इस समय चर्चा का विषय बने हैं। सोलो सिकोआ ने भी रेंस की साइड लेते हुए जिमी के ऊपर अटैक कर दिया। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रेंस नज़र आएंगे। द ब्लडलाइन की स्टोरी अब आगे और मजेदार होगी। देखना होगा कि वो क्या फैसला लेंगे।iBeast@ibeastIess"If I'm in the Bloodline, that means you out the Bloodline" DUDEEEEE1783101WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।