रैसलिंग ऑब्र्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने इशारे से हैल इन ए सैल के मेन इवेंट में होने वाले मैच के बारे में बताया है। उनका कहना है की हैल इन ए सैल में जिंदर महल अपना WWE टाइटल नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जिंदर महल की इस समय फ्यूड नाकामुरा के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए चल रही है। समरस्लैम में सिंह ब्रदर्स की मदद से जिंदर महल ने नाकामुरा को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पिछले हफ्ते नाकामुरा का सामना समीर और सुनील सिंह से हुआ था। यहां पर नाकामुरा ने शानदार जीत हासिल की थी। मैच के बाद जिंदर ने आकर नाकामुरा पर अटैक किया लेकिन नाकामुरा ने किंग साशा जिंदर को मारकर बदला ले लिया है। हैल इन ए सैल स्मैकडाउन का एक शानदार पीवीवी है। मैल्टजर के अनुसार नाकामुरा और जिंदर महल की लड़ाई इस पीपीपी तक जारी रहेगी। और यहां पर मेन इवेंट में इन दोनों का मुकाबला होगा। वैसे हमारी रिपोर्ट में जो कहा गया है वो मैल्टजर से काफी अलग है। और केविन ओवंस और शेन मैकमैहन का मैच यहां पर होने की ज्यादा उम्मीद है। इस मैच का फाइनल मैच की तरह तैयार किया जा सकता है। वैसे अगर जिंदर महल और नाकामुरा का मैच होगा तो ये काफी इंटरटेनिंग हो सकता है। क्योंकि समरस्लैम में भी ये मैच काफी अच्छा हुआ था। 8 अक्टूबर को हैल इन ए सैल का आयोजन होगा।