John Cena: WWE WrestleMania 39 अब कुछ ही महीने दूर रह गया है, जिसे लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये पहला मौका होगा जब मेनिया को ट्रिपल एच (Triple H) द्वारा लीड की गई क्रिएटिव टीम बिल्ड करेगी। समय बीतने के साथ ये बात तूल पकड़ती जा रही है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs द रॉक (The Rock) ड्रीम मैच हो सकता है।अब WrestleVotes ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि 2023 के मेनिया में जॉन सीना मौजूद होंगे, जो सितंबर 2021 के बाद अपना पहला मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। जॉन को आखिरी बार इसी साल 27 जून के Raw एपिसोड में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने WWE डेब्यू के 20 साल पूरे होने वाले मोमेंट को सेलिब्रेट किया था।इस रिपोर्ट में कहा गया:"मैं जानता हूं कि वो कभी-कभी यहां आते हैं। हालांकि विंस मैकमैहन अब रिटायर हो गए हैं, लेकिन उनके मन में अभी भी इस प्रमोशन के लिए प्यार है। जॉन और ट्रिपल एच एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।"The Jay-Man 🇮🇳@RangassamyJ#JohnCena will be at #WrestleMania39. God is good.2712#JohnCena will be at #WrestleMania39. 🔥God is good. https://t.co/XSkrhmjXY8इस रिपोर्ट में आगे कहा गया:"WrestleMania बहुत बड़ा इवेंट है और अगले साल ये लॉस एंजेलिस में होना है। अगर जॉन सीना अगले 'द रॉक' बनने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्हें अगले साल मेनिया में परफॉर्म करना ही होगा। हमें लगता है कि जॉन अगले साल WrestleMania में आएंगे और मैच भी लड़ेंगे।"द चैम्प ने अपना आखिरी मैच सितंबर में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए SmackDown एपिसोड में लड़ा, जहां उन्होंने द मिस्टीरियोज़ के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन को हराया। वहीं टीवी पर प्रसारित हुए आखिरी मैच की बात की जाए तो उन्हें SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा, जिसमें उन्हें हार मिली थी।WWE WrestleMania 39 में किससे भिड़ सकते हैं जॉन सीना?ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो जॉन सीना का सामना करना चाहते हैं। कुछ समय पहले तक ऑस्टिन थ्योरी को उनके संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में बिल्ड किया जा रहा था, लेकिन पूर्व मिस्टर Money in the Bank के मोमेंटम के बिगड़ने के बाद ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है।Wrestle Ops@WrestleOpsI need a confrontation between these two before this upcoming John Cena run comes to a close.Thus planting seeds to set up a final big time match for WrestleMania 39 in Hollywood.Potentially could also market it as Edge’s (poetically) retirement match.Thank you.2872234I need a confrontation between these two before this upcoming John Cena run comes to a close.Thus planting seeds to set up a final big time match for WrestleMania 39 in Hollywood.Potentially could also market it as Edge’s (poetically) retirement match.Thank you. https://t.co/nSZs8DQaMc2000 के दशक के आखिरी सालों में चली जॉन सीना और ऐज की दुश्मनी आज भी फैंस को याद है, इसलिए दोनों का एक बार फिर आमने-सामने आना बहुत यादगार लम्हा हो सकता है। उनके अलावा गुंथर या ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उनका मैच भी धमाल मचा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।