Bray Wyatt: WWE Extreme Rules 2022 के मेन इवेंट के बाद ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की और उनके रिटर्न को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला। क्राउड को उनका कंपनी में वापस आना बहुत पसंद आया, लेकिन उन्हें लेकर बैकस्टेज रिएक्शन क्या रहा होगा?Fightful की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वायट की वापसी से अन्य सुपरस्टार्स बहुत खुश हैं और QR कोड्स के जरिए उनकी वापसी को हाइप करने के तरीके को भी बैकस्टेज खूब सराहा गया था। इसलिए पूर्व WWE चैंपियन की वापसी से सब उत्साहित नजर आए। वायट को मिले क्राउड रिएक्शन से साफ पता चलता है कि फैंस को ये मेन इवेंट सैगमेंट बहुत अच्छा लगा।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappMore news on Bray Wyatt, White Rabbit and more coming to FightfulSelect.com today46932More news on Bray Wyatt, White Rabbit and more coming to FightfulSelect.com today https://t.co/zYlmPTcs7sWWE में नियुक्त हुए ऑफिशियल के साथ ब्रे वायट के अच्छे संबंधExtreme Rules में ब्रे वायट की वापसी के अलावा WWE में एक और नए व्यक्ति का आगमन हुआ है और कहा जा रहा है कि उनके पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। कंपनी ने रॉब फी को डायरेक्टर ऑफ लॉन्गटर्म क्रिएटिव पद पर नियुक्त किया है, जिन्हें मार्वेल कॉमिक्स और डिज़नी के साथ काम करने का अच्छा खासा अनुभव है।WWE@WWEWHAT DID WE JUST WITNESS?!#ExtremeRules6273813878WHAT DID WE JUST WITNESS?!#ExtremeRules https://t.co/YQ6Cxzk2gSरॉब इससे पहले हॉरर मूवीज़ में भी काम कर चुके हैं और उनके 'फीन्ड मूवी' के आइडिया को कंपनी में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन पिछले साल वायट के रिलीज़ होने के कारण इस आइडिया पर कभी अमल नहीं किया जा सका।आपको याद दिला दें कि वायट ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 37 में लड़ा था, जिसमें उन्हें एलेक्सा ब्लिस के कारण रैंडी ऑर्टन के हाथों हार मिली थी। खैर अब एक नए और अजीब किरदार में वापसी के बाद देखना दिलचस्प होगा कि उनका पहला दुश्मन कौन बनता है। जहां तक उनकी मूवी की बात है, चूंकि अब रॉब फी और वायट एकसाथ काम करने वाले हैं इसलिए इस मूवी के प्लान को भी जल्द अमल में लाया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।