WrestleMania 34 में होने वाले चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक हुआ?

रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है और फैंस से लेकर रैसलिंग जानकार तक पीपीवी में होने वाले तमाम बड़े मैचों के लिए अपने अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि रैसलमेनिया में होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप मैच के नतीजे समय से पहले ही सामने आ गए हैं। दरअसल रैसलमेनिया के बाद होने वाला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड न्यू ओरलिंस के स्मूथकिंग सेंटर से लाइव आएगा और उन्होंने अपनी वेबसाइट पर शो के लिए डबल मेन इवेंट का एलान किया हुआ है। स्मूथकिंग सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 10 अप्रैल को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा और इसके अलावा एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा भी WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे। रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर अपने टाइटल को असुका के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं, लेकिन अगर स्मैकडाउन के लिए जिस मैच को प्रमोट किया जा रहा है, उसके ऊपर नजर डाली जाए तो एक बात साफ है कि इस साल रैसलमेनिया असुका की स्ट्रीक टूटनी लगभग तय है। हालांकि एक चीज यह भी हो सकती है कि रैसलमेनिया में कार्मेला अपने MITB ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए शार्लेट को पिन करके चैंपियनशिप को अपने नाम भी कर सकती हैं। ऐसे हालात में हो सकता है कि असुका की स्ट्रीक टूटने से बच जाए। अब इंतजार रैसलमेनिया 34 का है और यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच का क्या परिणाम निकलता है। फैंस को एक बात और बता दें कि असुका को रैसलमेनिया के बाद के लाइव इवेंट के लिए नाया जैक्स के साथ बुक किया गया है, तो इससे भी काफी कुछ पता चलता है। वैसे भी मैचकार्ड में कभी भी बदलाव किए जा सकते हैं और असल पिक्चर तो रैसलमेनिया 34 में ही साफ हो पाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications