WWE के आने वाले पीपीवी एक्ट्रीम रूल्स में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। WWE ने इस पीपीवी के लिए अभी तक 9 मुकाबले बुक कर दिए हैं जिसमें से 7 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होंगे। WWE इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। इस पीपीवी पर रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच एक सिंगल्स मुकाबला भी देखने को मिलेगा। इस पीपीवी पर कई शानदार मैचों की बुंकिग की गई है जिसके नतीजे वाकई देखने लायक होंगे। इसी कड़ी में हम कार्ड पर होने वाले सभी मैचों की भविष्यवाणी और विश्लेषण करेंगे।
कार्मेला बनाम असुका
जेम्स एल्सवर्थ कई मौको पर कार्मेला की मदद करते नज़र आए हैं ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि असुका के खिलाफ WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में वह कार्मेला की मदद करते नज़र आएंगे। इस मुकाबले में कार्मेला की जीत की संभावना ज्यादा है और वह चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करती नज़र आएंगी।
मैट हार्डी और ब्रे वायट बनाम बी-टीम (बो डलास, कर्टिस एक्सल)
WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैट हार्डी, ब्रे वायट बनाम बो डलास, कर्टिस एक्सल के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले रॉ के एपिसोड पर कर्टिस एक्सल ने मैट हार्डी को हराया था ऐसे में इस मुकाबले के और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है। हालांकि इस बात की काफी संभावना है कि इस मुकाबले में मैट हार्डी और ब्रे वायट की जीत होगी और वह टाइटल को एक बार फिर से रिटेन करेंगे।
जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी से मुकाबला करते नज़र आएंगे। जैफ हार्डी को हाई-फ्लाई मूव्स के लिए जाना जाता है वहीं शिंस्के नाकामुरा को उनकी शानदार रिंग स्टाइल्स के लिए पसंद किया जाता है। ऐसे में फैंस को इस पीपीवी पर इस मुकाबले के रूप में सबसे शानदार फिउड देखने को मिलेगी। नाकामुरा के पास पहली बार यूएस चैंपियन बनने का मौका है और ऐसा लग रहा है कि वह इस मौके को बिना गवाएं टाइटल अपने नाम करेंगे।
टीम हैल नो बनाम ब्लूजियन ब्रदर्स
टीम हैल नो पिछले 5 सालों में पहली बार किसी पीपीवी पर मुकाबला करने जा रही है। टीम हैल नो ने वापसी करते हुए द उसोज को शानदार मुकाबले में हराया। अब टीम हैल नो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ब्लूजियन ब्रदर्स का सामना करेगी। टीम हैल नो के मेंबर डेनियल ब्रायन और केन के इस मुकाबले में जीतने की संभावना ज्यादा है।
एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स
WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में रोंडा राउजी के दखल देने की उम्मीद है। अफवाहों के मुताबकि रोंडा राउजी इस मुकाबले में दखल देकर नाया पर हमला करेंगी। इससे एलेक्सा ब्लिस को फायदा होगा और वह एक बार फिर से WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप का बचाव करेंगी।
एजे स्टाइल्स बनाम रूसेव
वर्तमान में एजे स्टाइल्स WWE के सबसे परफॉर्मर में से एक हैं। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर वह एक बार फिर WWE चैंपियनशिप का बचाव करते नज़र आएंगे। इस बार उनका मुकाबला रूसेव से होगा। हमारे ख्याल से समरस्लैम से पहले एजे स्टाइल्स का टाइटल छोड़ने का कोई फायदा नहीं होगा ऐसे में इस बात की काफी उम्मीद है कि एजे स्टाइल्स एक बार फिर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करते नज़र आएंगे।
डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस पीपीवी पर सैथ रॉलिंस बनाम डॉल्फ ज़िगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के होने वाला 30 मिनट आयरन मैच इस शाम का सबसे शानदार मुकाबला होगा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मुकाबले में ऐसी उम्मीद है कि डॉल्फ ज़िगलर सभी को चौंकाते हुए टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करे लेंगे।
रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले
रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच होने वाला मुकाबला एक सिंग्लस मुकाबला होगा। यह मुकाबला नॉन-टाइटल मुकाबला होगा। ईमानदारी से कहें तो रोमन रेंस रॉ के मेन इवेंट की पिक्चर से काफी दूर हो गए हैं। उन्हें मेन इवेंट में वापस आने के लिए मूमेंटम की जरूरत है। बॉबी लैश्ले के साथ होने वाले मुकाबले में रोमन रेंस की हार की संभावना काफी अधिक है।
फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन इस समय रॉ में रॉ जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। पहली वह रॉ में एक रैसलर और दूसरा वह स्टेफनी मैकमैहन के स्पोकपर्सन के रुप में नज़र आ रहे हैं। एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी पर फिन बैलर का बैरन कॉर्बिन के साथ सिंगल्स मुकाबला बुक किया गया है। इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन की जीतने की काफी उम्मीद है क्योंकि कंपनी बैरन को बिग पुश देने की तैयारी कर रही है।
संभावित मुकाबला: ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस (स्टील कैज मैच)
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर फिलहाल इस मुकाबले की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि इस पीपीवी पर हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस के बीच एक स्टील कैज मैच देखने को मिल सकता है।