मैट हार्डी और ब्रे वायट बनाम बी-टीम (बो डलास, कर्टिस एक्सल)
WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैट हार्डी, ब्रे वायट बनाम बो डलास, कर्टिस एक्सल के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले रॉ के एपिसोड पर कर्टिस एक्सल ने मैट हार्डी को हराया था ऐसे में इस मुकाबले के और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है। हालांकि इस बात की काफी संभावना है कि इस मुकाबले में मैट हार्डी और ब्रे वायट की जीत होगी और वह टाइटल को एक बार फिर से रिटेन करेंगे।
Edited by Staff Editor