फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन इस समय रॉ में रॉ जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। पहली वह रॉ में एक रैसलर और दूसरा वह स्टेफनी मैकमैहन के स्पोकपर्सन के रुप में नज़र आ रहे हैं। एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी पर फिन बैलर का बैरन कॉर्बिन के साथ सिंगल्स मुकाबला बुक किया गया है। इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन की जीतने की काफी उम्मीद है क्योंकि कंपनी बैरन को बिग पुश देने की तैयारी कर रही है।
Edited by Staff Editor