Greatest Royal Rumble में अब बस हफ्ते भर का वक्त रह गया है और इस इवेंट को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह है।इस हफ्ते हुए सुपरस्टार शेक-अप ने इस PPV को और भी ज्यादा रोमांचक बनाया है।
यहां इस इवेंट को लेकर हमारी भविष्यवाणी हैं:
#1 सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन करेंगे
पिछले कुछ महीनों से रॉलिंस अपने करियर के चरम पर हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से 'द किंगस्लैयर' ने मंडे नाइट रॉ को मंडे नाइट रॉलिंस में तब्दील कर दिया है।
लैडर मैच मौजूदा चैंपियन के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली हैं। लेकिन हमें लगता है कि "द आर्किटेक्ट" अपना विजयरथ जारी रखने वाले हैं।
1 / 10
NEXT