Greatest Royal Rumble में अब बस हफ्ते भर का वक्त रह गया है और इस इवेंट को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह है।इस हफ्ते हुए सुपरस्टार शेक-अप ने इस PPV को और भी ज्यादा रोमांचक बनाया है।
यहां इस इवेंट को लेकर हमारी भविष्यवाणी हैं:
#1 सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन करेंगे
पिछले कुछ महीनों से रॉलिंस अपने करियर के चरम पर हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से 'द किंगस्लैयर' ने मंडे नाइट रॉ को मंडे नाइट रॉलिंस में तब्दील कर दिया है।
लैडर मैच मौजूदा चैंपियन के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली हैं। लेकिन हमें लगता है कि "द आर्किटेक्ट" अपना विजयरथ जारी रखने वाले हैं।
#2 मैट हार्डी और ब्रे वायट बनेंगे रॉ टैग टीम चैंपियन
रैसलमेनिया में अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद, द बार को सऊदी अरब में उनका औपचारिक रिमैच मिलने वाला हैं। लेकिन वह स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं।
इसीलिए हमें लगता है कि मैट हार्डी और ब्रे वायट द बार को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप बनेंगे। यह जीत इस जोड़ी को और मजबूत बनाएगी।
#3 'द महाराजा' को कोई गोल्ड नहीं मिलेगा
रैसलमेनिया के बाद वापसी करने के महज़ एक हफ्ते बाद ,जैफ हार्डी ने जिंदर महल को हराया और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने। महल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अपनी चैंपियनशिप वापस जीतने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें लगता है कि द केरिस्मेटिक एनिग्मा की गति जल्दी ठप्प हो जाएगी।
#4 एक बार फिर हारेंगे रूसेव
इस मैच से पहले काफी सारी चीज़ें हो चुकी हैं। क्रिस जैरिको ने इस मैच रूसेव की जगह ली थी। हालांकि कुछ ही दिनों में रूसेव को इस मैच में वापस डाला गया।
इन सारी गतिविधियों को देखते हुए हमें लगता है कि यह मैच बस कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाएगा और रूसेव इस कास्केट मैच में ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पायेंगे।
#5 उसोज़ को हराएंगे ब्लज़न ब्रदर्स
मौजूदा टैग टीम चैंपियंस ने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव नेओमी के हस्तक्षेप के बाद थोड़ी दया जरूर दिखाई लेकिन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में नजारा बिल्कुल अलग होने वाला है।
वायट फैमली के पूर्व सदस्य एक बार फिर उसोज़ को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।
#6 क्रूज़रवेट चैंपियनशिप का संभावित चैलेंजर
इस हफ्ते, ड्रेक मेवरिक ने कहा कि वह बडी मर्फी को एक चैंपियनशिप मैच देने जा रहे हैं लेकिन मर्फी अपने वे-इन में असफल रहे और उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
यह इवेंट सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा। 2016 में सऊदी दूतावास पर हमले के बाद से ईरान और सऊदी अरब के संबंध अच्छे नहीं हैं। इसीलिए हमें लगता है कि आरिया डायवरी गौंटलेट मैच में जीतेंगे ताकि इस मैच को लेकर फैन्स का ध्यान आकर्षित किया जाए। मौजूदा चैंपियन सैड्रिक एलेक्जेंडर को इस मैच फैन्स का समर्थन मिलेगा।
#7 जॉन सीना को हराएंगे ट्रिपल एच
यह दोनों अब पार्ट-टाइम शेड्यूल में काम करते हैं और इन दोनों को रैसलमेनिया में हार का सामना करना पड़ा था। इसीलिए इस मैच में जीत उस सुपरस्टार की होनी चाहिए जो आने वाले महीनों के कहानियो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ट्रिपल एच इस मैच में जीत हासिल कर रोंडा राउज़ी और स्टेफनी मैकमैहन के एंगल को आगे बढ़ा सकते हैं जबकि जॉन सीना अपने हार का सफर जारी रख सकते हैं।
#8 WWE चैंपियनशिप मैच का अंत डिसक्वॉलिफिकेशन में होगा
लगातार तीन हफ्तों से लो-ब्लो का इस्तेमाल करने वाले शिंस्के नाकामुरा एक परफेक्ट हील बन चुके हैं। ऐसा लगता है कि वह एजे स्टाइल्स को चोट पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
नाकामुरा इस मैच में लो-ब्लो का इस्तेमाल कर हार से बचने की कोशिश कर सकते हैं ताकि उनकी चैंपियनशिप की उम्मीदें बरकरार रहे।
#9 द कमबैक हीरो या द मॉन्स्टर अमंग मेन?
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में 50 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस मैच में हिस्सा लेने वाले 50 प्रतिशत से कम सुपरस्टार्स के नाम का खुलासा हुआ है जिसका मतलब है कि इस मैच में अटकलों की काफी संभावना हैं।
लेकिन हमें लगता है कि इस मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार - ब्रॉन स्ट्रोमैन और डैनियल ब्रायन हैं। यह दोनों ही अपने लोकप्रियता के चरम पर हैं और इन दोनों में से किसी एक को जीतता देखकर फैन्स खुशी से सराबोर हो जाएंगे।
#10 ब्रॉक लैसनर को हराएंगे रोमन रेंस
रैसलमेनिया में अपने खूनी मैच के बाद लैसनर और रेंस एक बार से एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने जा रहे हैं। रैसलमेनिया में लैसनर की जीत ने बहुतों को चौंका दिया था।
लेकिन लैसनर के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट को देखते हुए लगता है कि रेंस आखिरकार उन्हें स्टील कैज में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे।
लेखक - रैसलिंग मास्टर , अनुवादक - संजय दत्ता