#2 मैट हार्डी और ब्रे वायट बनेंगे रॉ टैग टीम चैंपियन
रैसलमेनिया में अपनी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद, द बार को सऊदी अरब में उनका औपचारिक रिमैच मिलने वाला हैं। लेकिन वह स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं।
इसीलिए हमें लगता है कि मैट हार्डी और ब्रे वायट द बार को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप बनेंगे। यह जीत इस जोड़ी को और मजबूत बनाएगी।
Edited by Staff Editor