#6 क्रूज़रवेट चैंपियनशिप का संभावित चैलेंजर
इस हफ्ते, ड्रेक मेवरिक ने कहा कि वह बडी मर्फी को एक चैंपियनशिप मैच देने जा रहे हैं लेकिन मर्फी अपने वे-इन में असफल रहे और उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
यह इवेंट सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा। 2016 में सऊदी दूतावास पर हमले के बाद से ईरान और सऊदी अरब के संबंध अच्छे नहीं हैं। इसीलिए हमें लगता है कि आरिया डायवरी गौंटलेट मैच में जीतेंगे ताकि इस मैच को लेकर फैन्स का ध्यान आकर्षित किया जाए। मौजूदा चैंपियन सैड्रिक एलेक्जेंडर को इस मैच फैन्स का समर्थन मिलेगा।
Edited by Staff Editor