WWE अभी चीन के दौरे पर है और कल शंघाई में लाइव इवेंट का आयोजन किया गया। इससे पहले मनिला में भी लाइव इवेंट का आयोजन किया गया था। दोनों ही दिन काफी बड़े मुकाबले हुए और फैन्स के लिए ये बहुत ही रोमांचक रहा। आइये नज़र डालते हैं शंघाई में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट पर: # सिजेरो ने शेमस को हराया। # नेविल ने कर्टिस एक्सल को हराया। # चीन के लोकल रेसलर तिआन बिन ने बो डैलास को हराया। # WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में न्यू डे ने कार्ल एंडरसन और ल्युक गैलोस एवं शाइनिंग स्टार्स को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराया। # जॉन सीना ने बिग शो को हराया # WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराकर टाइटल अपने पास बरक़रार रखा। # रोमन रेन्स ने क्रिस जेरिको को हराया। # WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ और इसमें केविन ओवन्स का सामना उनके पुराने प्रतिद्वंदी सेमी जेन और सैथ रॉलिंस से हुआ। इस मैच में ओवन्स ने सेमी जेन और रॉलिंस को हराकर टाइटल अपने पास बरक़रार रखा। इससे पहले मनीला में हुए लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट पर भी एक नज़र डालते हैं: # सिजेरो ने शेमस को हराया। # ब्रोन स्ट्रोमन ने गोल्डस्ट को हराया। # नेविल ने कर्टिस एक्सल को हराया। # न्यू डे ने क्लब और शाइनिंग स्टार्स को हराया। # जॉन सीना ने बिग शो को हराया - इस मैच के दौरान बिग शो ने जॉन सीना को कॉर्नर स्प्लैश देने की कोशिश की और उसमें रिंग की रस्सी टूट गई। बाद में सीना ने एटीट्युड एडजस्टमेंट की मदद से बिग शो को हराया।
The rope snaps as @WWETheBigShow tries a corner splash. @JohnCena hits the AA to win! #WWEManila @rapplerdotcom pic.twitter.com/mxipP6PHnn
— Ryan Songalia (@ryansongalia) September 9, 2016
# शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराया। # रोमन रेन्स ने स्पीयर की मदद से क्रिस जेरिको को हराया। # केविन ओवन्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में सेमी जेन और सैथ रॉलिंस को पॉवरबॉम्ब की मदद से हरा दिया।