WWE का लेटेस्ट पीपीवी - ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर 2017 अगले रविवार को होने वाला है। इस पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की ऐतिहासिक भिड़ंत होने वाली है। लेकिन इस पपी में होने वाला यह अकेला मैच नहीं है, इस इवेंट में कुल 8 मुकाबले देखने को मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं WWE फ्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के फुल मैच कार्ड पर
किक ऑफ शो - नेविल VS अकीरा टोजावा (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप - सिंगल्स मैच)
https://twitter.com/WWE/status/882057215657390080 205 लाइव के स्टार नेविल अपनी क्रूज़रवेट चैंपियनशिप को टाइटस वर्ल्डवाइड के नए मेंबर अकीरा तोजवा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर 2017 का किक ऑफ शो होगा और मैच में नेविल के जीतने के तगड़े चांसेज़ हैं। प्रेडिक्शन: नेविल क्रूज़र वेट चैंपियनशिप रेटेन करेंगे
#1 एंज़ो अमोरे VS बिग कैस (सिंगल्स मैच)
एंजो अमोरे और बिग कैस के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी दिलचस्पी है। एंज़ो ने मंडे नाइट रॉ में बेहतरीन प्रोमो दिया था लेकिन इस फिउड में बिग कैस के जीतने की उम्मीद है, जिसके बाद उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।
#2 द मिज़ (C) VS डीन एम्ब्रोज़ (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप - सिंगल्स मैच)
द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगे। लूनाटिक फ्रिंज का WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में जीतना मुश्किल नज़र आता है। ए-लिस्टर ने अपने मिज़टोरेज में अपनी बीवी मरीस के अलावा कर्टिस एक्सेल और बो डैलास को भी जोड़ा है और उनकी एक डर्टी हो सकती है।
#3 सैथ रॉलिंस VS ब्रे वायट (सिंगल्स मैच)
सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट दोनों ही टैलंटेड परफॉमर्स हैं लेकिन उनकी फिउड फैंस में दिलचस्पी पैदा करने में असफल रही है। हमें उम्मीद है कि दोनों रैसलर्स शानदार मैच खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। इस मैच में हम सैथ रॉलिंस की जीत के साथ जाएंगे क्योंकि ब्रे वायट कभी भी अपनी फिउड जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। प्रेडिक्शन: सैथ रॉलिंस की जीत
#4 सिज़ेरो और शेमस (C) VS द हार्डी बॉयज़ (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप - 30 मिनट आयरन मैन टैग टीम मैच)
WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर शेमस और सिज़ेरो का सामना द हार्डी बॉयज़ से 30 मिनट आयरन टैग टीम मैच में होगा। नए स्टीपुलेशन के बावजूद सिज़ेरो और शेमस का जीतना लगभग तय है। प्रेडिक्शन: सिज़ेरो और शेमस टाइटल रिटेन करेंगे
#5 एलेक्सा ब्लिस (C) VS साशा बैंक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप - सिंगल्स मैच)
WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए बिल्डअप उतना खास नहीं रहा है लेकिन एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स दोनों ही टैलंटेड रैसलर्स हैं जो अच्छा मैच खेल सकतीं हैं। ऐसा नज़र आ रहा है कि एलेक्सा यह मैच जीतेंगी और यह फिउड समरस्लैम तक जारी रहेगी। प्रेडिक्शन: एलेक्सा ब्लिस की डर्टी जीत
#6 रोमन रेंस VS ब्रॉन स्ट्रोमैन (एम्बुलेंस मैच)
ब्रॉन स्ट्रोमैन के इंजरी से वापस आने के बाद वह एक बार फिर रोमन रेंस से भिड़ेंगे। एम्बुलेंस मैच में मॉन्स्टर मैन को हराना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है और स्ट्रोमैन को जीत दिलाकर WWE उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए पुश कर सकता है।
#7 ब्रॉक लैसनर VS समोआ जो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप - सिंगल्स मैच)
https://twitter.com/WWEUniverse/status/882056018288533504 ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के मैच का सभी को इंतज़ार है। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मैच में समोआ जो का जीतना काफी मुश्किल है। इस मैच में जो को प्रोटेक्ट करते हुए लैसनर के जीतने की उम्मीद है। प्रेडिक्शन: लैसनर अपना टाइटल रिटेन करेंगे लेखक : आकाश चिलांकी, अनुवादक : मनु मिश्रा