WWE Battleground में होने वाले मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी और उनका विश्लेषण

Ankit
060_sd_05022017hm_1136-5020a1ecdeb77d38a00d7f784fee561f-1493776915-800

WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड 2017 में शुरु होने में अब कुछ ही देर का वक्त बचा है। इस पीपीवी के बाद समरस्लैम होने वाला है लेकिन उससे पहले इस शो पर काफी कुछ देखने को मिल जाएगा। ब्लू ब्रांड की पूरी कोशिश होगी कि इस पीपीवी को बेहद शानदार बनाए, जिसके लिए उन्होंने लगभग 10 साल बाद पंजाबी प्रिजन मैच रखा, जॉन सीना की वापसी के बाद उनका रुसेव के खिलाफ फ्लैग मैच रखा है। कुछ इस पीपीवी में मेन शो मैच कुल 7 होने वाले हैं जबकि एक किक ऑफ मैच होगा। आइए नज़र डालते हैं WWE स्मैकडाउन के बैटलग्राउंड के मैच कार्ट और विश्लेषण पर-

Ad

1- टाय डिलिंजर Vs एडियन इंग्लिश (किक ऑफ मैच)

विजेता- टाय डिलिंजर

2- सैमी जैन Vs माइक कनेलिस ( सिंगल मैच) मारीया कनेलिस भी रिंग साइड पर मौजूद रहेंगी

9df2e-1500796754-800

माइक कनेलिस का ये पहला पीपीवी में मैच होगा। कयास लगाया जा रहा है कि इस मैच को कनेलिस ही जीतेंगे लेकिन उनकी पत्नी इसमें उनकी मदद करने वाली हैं।

विजेता- माइक केनलिस

3- द उसोज़ Vs द न्यू डे ( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

dcpqg-xvyaa6ji6-1497833431-800

द न्यू डे जब से स्मैकडाउन में आए उनका निशाना सिर्फ टैग टीम चैंपियनशिप पर है। इससे पहले हुए मैच में काउंट आउट से द न्यू डे ने जीत हासिल की थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे। इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि डिस्क्वालिफिकेश से द न्यू डे जीत जाएंगे। हालांकि खिताब द उसोज़ के पास ही होगा लेकिन समरस्लैम में फिर से इन दोनों जोड़ी को मैच दिया जाएगा।

नतीजा- द न्यू डे लेकिन खिताब द उसोज़ के पास होगा

4- शिंस्के नाकामुरा Vs बैरन कॉर्बिन (सिंगल मैच )

20170606_sd_mainevent-d298907b91781c1e6cfbb430b16875fd-1496808583-800

शिंस्के नाकामुरा ने WWE के मेन रोस्टर में जब से कदम रखा है उसके बाद से उन्हें बड़ा मैच नहीं मिला है। अब मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन के साथ फिउड दिख रहा है जिसका मैच बैलटग्राउंड में होने वाला है। उम्मीद की जा रहा है कि नाकामुरा मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन को पीपीवी में मात देकर अपने जीत की लय पर लौट जाएंगे।

विजेता- शिंस्के नाकामुरा

5- शार्लेट Vs बैकी लिंच Vs नटालिया Vs टमिना Vs लाना (फेटल5 वे एलिमिनेशन फॉर विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)

d338f-1500790207-800

पिछले कुछ वक्त से स्मैकडाउन का विमेंस डिवीजन काफी अच्छे मैच फैंस को दे रहा है। मनी इन द बैंक के बाद विमेंस टाइटल के कंटेंडर की रेस तेज हो गई थी। जिसके बाद से बैटलग्राउंड में इस मैच तय किया गया। शार्लेट फ्लेयर इस मैच को जीत टाइटल की पिक्चर में नजर आ सकती हैं

विजेता- शार्लेट फ्लेयर

6- जॉन सीना Vs रुसेव ( फ्लैग मैच)

cena-rusev-battleground-1499217834-800

जॉन सीना और रुसेव की रिंग में वापसी हो गई हैं। फैंस को अब इन दोनों के बीच फ्लैग मैच देखने को मिलेगा । उम्मीद है कि इस मैच को शानदार अंदाज में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना जीत लेंगे। जिसके बाद समरस्लैम में वो चैंपियनशिप के लिए जा सकते हैं।

विजेता- जॉन सीना

7- एजे स्टाइल्स Vs केविन ओवंस ( यूएस चैंपियनशिप सिंगल मैच)

dazv1xqumaafttq-1495418761-800

एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस से यूएस टाइटल का खिताब MSG में हासिल किया था, अब ओवंस की निगाहें फिर से टाइटल पर कब्जा करने पर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि केविन ओवंस मैच को जीत अपने टाइटल को हासिल कर लेंगे साथ ही एजे स्टाइल्स का फिउड उसके बाद जॉन सीना या फिर शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ देखने को मिल सकता है।

विजेता- केविन ओवंस बन जाएंगे न्यू यूएस चैंपियन

8- जिंदर महल Vs रैंडी ऑर्टन ( चैंपियनशिप के लिए पंजाबी प्रिजन मैच)

20170523_mitb_mahalorton-a3024b98ba4993c4e75baf887cce1f5d-1495777813-800

जी हां, भारतीय मूल के सुपरस्टार और WWE चैंपियन जिंदर महल पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन को हराकर अपनी बादशाहत को बरकार रखेंगे। इसके बाद समरस्लैम 2017 में जिंदर महल किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ खिताब को डिफेंड करते नजर आएंगे।

विजेता- जिंदर महल की जीत

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications