3- द उसोज़ Vs द न्यू डे ( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
द न्यू डे जब से स्मैकडाउन में आए उनका निशाना सिर्फ टैग टीम चैंपियनशिप पर है। इससे पहले हुए मैच में काउंट आउट से द न्यू डे ने जीत हासिल की थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे। इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि डिस्क्वालिफिकेश से द न्यू डे जीत जाएंगे। हालांकि खिताब द उसोज़ के पास ही होगा लेकिन समरस्लैम में फिर से इन दोनों जोड़ी को मैच दिया जाएगा।
नतीजा- द न्यू डे लेकिन खिताब द उसोज़ के पास होगा
Edited by Staff Editor