4- शिंस्के नाकामुरा Vs बैरन कॉर्बिन (सिंगल मैच )
शिंस्के नाकामुरा ने WWE के मेन रोस्टर में जब से कदम रखा है उसके बाद से उन्हें बड़ा मैच नहीं मिला है। अब मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन के साथ फिउड दिख रहा है जिसका मैच बैलटग्राउंड में होने वाला है। उम्मीद की जा रहा है कि नाकामुरा मनी इन द बैंक विजेता बैरन कॉर्बिन को पीपीवी में मात देकर अपने जीत की लय पर लौट जाएंगे।
विजेता- शिंस्के नाकामुरा
Edited by Staff Editor