Cageside Seats की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, निकी बैला और ब्री बैला समरस्लैम में नजर आ सकती है। समरस्लैम में जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के मैच में ब्री बैला और निकी बैला रिंग साइड पर मौजूद रह सकती हैं। निकी बैला और ब्री बैला दोनों ही रिंग में नहीं लड़ रही हैं। लेकिन वो दोबारा से रिंग में वापसी करने के लिए तैयारी कर रही हैं। ब्री बैला ने रैसलमेनिया 32 में 10 विमेंस टैग टीम मैच का हिस्सा होने के बाद रिटायरमेंट ले ली थी। उसके बाद से ही ब्री बैला WWE के किसी भी वीकली शो और पीपीवी का हिस्सा नहीं बनी हैं। वहीं निकी बैला आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 33 के दौरान नजर आई थीं। उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज़ और मरीस की जोड़ी को हराया था। इस मैच में जीत के बाद जॉन सीना ने निकी बैला को प्रपोज़ किया था। अपनी चोटों से पूरी तरह से ठीक होने के लिए निकी बैला रैसलमेनिया 33 के बाद से ब्रेक पर हैं। दोनों ही बहनों ने कई इंटरव्यूज़ में बताया कि वो जल्द ही रिंग में वापसी कर सकती हैं। कई सूत्रों की ओर से सामने आई जानकारी के हिसाब से बैला बहनें समरस्लैम वीकेंड के दौरान न्यूयॉर्क में टोटल बैलाज़ की शूटिंग के लिए मौजूद रहेंगी। इसके अलावा रिंगसाइड में भी दोनों के मौजूद रहने की खबरें हैं। हालांकि इन दोनों बहनों के मैच में इनवॉल्व होने की कोई खबर नहीं है। बैलाज़ की मौजूदगी के पीछे टोटल बैलाज़ शो को प्रमोट करने का कारण हो सकता है। टोटल बैलाज़ के दूसरे सीज़न का प्रीमियर 6 सितंबर को होगा। ये शो पूरी तरह से ब्री बैला की प्रेग्नेंसी और डैनियल ब्रायन के जनरल मैनेजर के रोल के इर्द-गिर्द घूमेगा। निकी बैला और ब्री बैला के समरस्लैम में जॉन सीना के मैच के दौरान मौजूद रहने से WWE को काफी फायदा रहेगा।