Santino Marella: कई WWE स्टार्स रिटायरमेंट के बाद दूसरी कंपनी में चले जाते हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व WWE स्टार सैंटिनो मैरेला (Santino Marella) अब एक और रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर में एक्शन में नज़र आएंगे। फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है वो मैरेला को फिर से लड़ते हुए देख पाएंगे।सैंटिनो मैरेला का इस मैच में सामना पूर्व WWE सुपरस्टार फैनडांगो से होगा, उन्हें अब डर्टी डैंगो के नाम से जाना जाता है। ये मैच IMPACT Wrestling में होगा। ये मुकाबला 16 जुलाई को कनाडा के ओंटारियो के विंडसर में सेंट क्लेयर कॉलेज IMPACT Wrestling के Slammiversary फॉलआउट में होगा। ये इवेंट Slammiversary के एक दिन बाद होगा।बता दें कि सैंटिनो मैरेला और पूर्व WWE सुपरस्टार फैनडांगो इस समय एक दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार फैनडांगो ने एक शो के दौरान बैकस्टेज उनके ऊपर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद IMPACT Wrestling ने इस मैच का ऐलान किया था। इस मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई हैं।IMPACT@IMPACTWRESTLINGBREAKING: @milanmiracle will face @DirtyDangoCurty at #SlammiversaryFallout on July 16 from St Clair College in Windsor, ON! Get tickets HERE: eventbrite.ca/e/impact-wrest…41394BREAKING: @milanmiracle will face @DirtyDangoCurty at #SlammiversaryFallout on July 16 from St Clair College in Windsor, ON! Get tickets HERE: eventbrite.ca/e/impact-wrest… https://t.co/q6Lw6m5GNkWWE का हिस्सा रह चुके हैं Santino Marella और FandangoWWE में 15 साल के लंबे करियर के बाद फैनडांगो को 25 जून, 2021 को कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला किया था। अपने WWE रन के दौरान वो कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे। उन्होंने टायलर ब्रीज के साथ NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा वो पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको को भी हरा चुके हैं।Wrestling News@WrestlingNewsCoGreatest Santino Marella promo right here 21333Greatest Santino Marella promo right here 🔥 https://t.co/kJnftiRoDeवहीं, अगर सैंटिनो मैरेला की बात करें तो वो कंपनी में काफी समय तक रहे थे। वो कंपनी के कई ऐसे पलों का हिस्सा रहे हैं, जिसे शायद ही कोई रेसलिंग फैन कभी बुला पाएगा। अपने WWE रन के दौरान उन्होंने कई चैंपियनशिप भी जीती थी। वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी।फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि IMPACT Wrestling किस तरह से इन मैच को बुक करती है। IMPACT Wrestling भी सैंटिनो मैरेला के इस आखिरी मैच को यादगार बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।