नो मर्सी में हुए मैचों के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर WWE प्रोग्रामिंग से गायब रहेंगे लेकिन फैंस को जानकार ये खुशी होगी कि सीना और लैसनर की फिर से रिंग में वापसी उम्मीद से पहले हो सकती है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज़ के पहले की काफी सारी रॉ के लिए एडवर्टाइज़ किया गया है। जॉन सीना का सामना सर्वाइवर सीरीज़ में अपने पुराने रैसलमेनिया विरोधी के साथ हो सकता है। WWE ने ब्रॉक लैसनर को 23 अक्टूबर को होने वाली रॉ के लिए एडवर्टाइज़ किया है, ये रॉ विस्कॉन्सिन में होगी जोकि TLC पे-पर-व्यू के बाद की पहली रॉ भी होगी। जिसका साफ मतलब निकाला जा सकता है कि सर्वाइवर सीरीज़ में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया जाएगा। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज़ से पहले होने वाली रॉ के लिए भी एडवर्टाइज़ किया गया है, जोकि अटलांटा में होगी। खास बात ये है कि उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ के बाद होने वाले रॉ के लिए एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर ब्रॉक लैसनर को सर्वाइवर सीरीज़ के लिए अभी तक एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह रॉ में उनकी डेट्स बुक की गई हैं, उससे माना जा सकता है कि सर्वाइवर सीरीज़ में उनका मैच होगा। जॉन सीना को किसी भी रॉ के लिए एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है कि लेकिन वो सर्वाइवर सीरीज़ के लिए पहले से ही एडवर्टाइज़ कि जा चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि उनका सामना ब्रे वायट के साथ होगा। ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर का सामना फिन बैलर के साथ हो सकता है, हालांकि इस बात को अभी कंफर्म नहीं किया जा सकता। जॉन सीना नो मर्सी के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हो जाएंगे, वहीं ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइमर होने के नाते सिर्फ बड़ी पीपीवी में ही नजर आते हैं।