पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। इस मैच में शिंस्के नाकामुरा ने सीना को मात दी और जिंदर महल के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए। हालांकि नाकामुरा द्वारा सीना को हार मिलने के बाद काफी सारे फैंस चौंक गए थे। लेकिन रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने बताया कि आखिरीकार सीना को हराने का प्लान खुद सीना ने बनाया था जिससे एक बड़े मैच का शानदार अंत हो सके।
इससे पहले अफवाहें थी कि इस मैच का असली प्लान पहले बैरन कॉर्बिन को शामिल करना था जिसके बाद सीना WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के खिलाफ लड़ेंने वाले थे। लेकिन उसके बाद नाकामुरा को जितवाया गया और टाइटल के लिए जिंदर के खिलाफ मैच दिया गया। शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना को रिंग के बीच में पिन कर एकदम से प्लान को चैंज कर दिया। बताया जा रहा है कि सीना असली प्लान से खुश नहीं थे जिसके कारण उन्होंने सुझाव दिया कि नाकामुरा उन्हें रिंग के बीच में पिंन करे जिससे ये मैच रोमांचक बने। ये सब इसलिए किया गया क्योंकि सीना कंपनी में कभी आते तो कभी चले जाते है, जिसके चलते वो चाहते थे कि WWE को नए स्टार्स मिले और उनकी जगह ले। सीना चाहते हैं कि नाकामुरा बड़े सुपरस्टार बने। खैर, शिंस्के नाकामुरा 20 अगस्त को होने वाली समरस्लैम पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के खिलाफ लड़ने वाले हैं। वहीं काफी अनुमान लगाया जा रहा है कि मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन का मैच जॉन सीना के खिलाफ हो सकता है। अब देखना होगा कि समरस्लैम में क्या क्या रोमांचक पल देखने को मिलते हैं।