Rey Fenix WWE Debut: WWE SmackDown में इस हफ्ते पूर्व AEW सुपरस्टार का धमाकेदार डेब्यू देखने को मिला। इस रेसलर को डेब्यू के बाद मैच लड़ने का मौका मिला। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रे फीनिक्स (Rey Fenix) हैं। बता दें, WWE ने पिछले हफ्ते SmackDown में ही रे के डेब्यू का ऐलान कर दिया था। फैंस फीनिक्स के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित थे और पूर्व AEW सुपरस्टार ने भी बिल्कुल निराश नहीं किया।
बता दें, रे फीनिक्स को WWE में अपने डेब्यू मैच में NXT सुपरस्टार नाथन फ्रेज़र का सामना करने का मौका मिला। रे-नाथन ने मुकाबले में अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके इसे शानदार बनाने की पूरी कोशिश की और मुकाबले में बवाल मच गया। फीनिक्स को मैच में फ्रेज़र से जरूर टक्कर मिल रही थी। हालांकि, पूर्व AEW सुपरस्टार ने उन्हें खुद पर पूरी तरह हावी नहीं होने दिया।
वहीं, अंत में रे फीनिक्स ने नाथन फ्रेज़र को शानदार अंदाज में मेक्सिकन मसलबस्टर देकर पिन करते हुए उन्हें मात दे दी। देखा जाए तो यह फीनिक्स की WWE में काफी शानदार शुरुआत हुई है। बता दें, रे फीनिक्स ने मुकाबले के बाद WWE का हिस्सा बनने को लेकर खुशी जाहिर की। अब देखना रोचक होगा कि रे अपना मोमेंटम जारी रखकर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक बन पाते हैं या नहीं।
WWE SmackDown में अगले हफ्ते रे फीनिक्स का बेर्टो के खिलाफ मैच होने वाला है
लिगाडो डेल फैंटासमा के लीडर सैंटोस इस्कोबार WWE SmackDown में रे फीनिक्स के डेब्यू से काफी प्रभावित दिखाई दिए। सैंटोस ने अपने साथियों बेर्टो-एंजल को फीनिक्स की तरह परफॉर्मेंस करने की सलाह भी दी। वहीं, बेर्टो ने खुद को रे से बेहतर बताया। इस्कोबार ने कहा है कि वो अगले हफ्ते SmackDown के लिए रे फीनिक्स vs बेर्टो मैच ऑफिशियल कराएंगे। अब इस मैच का ऐलान हो चुका है और देखना मजेदार होगा कि रे इस मुकाबले में बेर्टो को हरा पाते हैं या नहीं। बता दें, फीनिक्स के भाई पेंटा मौजूदा समय में WWE Raw का हिस्सा बने हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इन दोनों भाइयों का टीवी पर रीयूनियन देखने को मिलेगा।