2K गेम्स कंपनी के साथ मिलकर WWE हर साल एक नया गेम लेकर आती है, जिसके लिए WWE के अलग-अलग सुपरस्टार को कवर पर लाया जाता है। इस बार के 2K19 गेम के कवर सुपरस्टार के रूप में एजे स्टाइल्स को चुना है। WWE द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए एलान किया है कि गेम के रिलीज़ होने से पहले ऑर्डर करने पर फैंस को रे मिस्टीरियो का कैरेक्टर मुफ्त मिलेगा। पिछले 4 साल में पहला मौका होगा, जब रे मिस्टीरियो को WWE के किसी गेम में जगह मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि ये पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन फिलहाल NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है। WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रे मिस्टीरियो की गेम में वापसी को लेकर एक वीडियो जारी की है। इस वीडियो में कंपनी के डेनियल ब्रायन, जैफ हार्डी, द मिज़, बॉबी रूड, असुका, बॉबी लैश्ले, शार्लेट और एजे स्टाइल्स मास्क उतारते हुए नजर आ रहे हैं।
लूचाडोर रे मिस्टीरियो WWE में हुए 2003 के अपने डैब्यू के बाद से ही कंपनी के गेम्स का हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार वो किसी WWE गेम का हिस्सा 2K15 के दौरान बने थे, उसके बाद WWE द्वारा रिलीज़ कर दिए गए।
Money in the Bank में हुए ऐतिहासिक लास्ट मैन स्टेनडिंग मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराने के महज एक दिन बाद, WWE.com ने यह ऐलान किया था कि एजे स्टाइल्स उनके आगामी वीडियो गेम WWE 2K19 के कवर सुपरस्टार होंगे।
रे मिस्टीरियो WWE का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस साल वो WWE के लिए 2 रॉयल रम्बल मैचों में शामिल हो चुके हैं। मिस्टीरियो जनवरी में हुए रॉयल रम्बल मैच और फिर रैसलमेनिया के बाद हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में नजर आए थे। क्या मिस्टीरियो का गेम में नजर आना इस बात का संकेत है कि वो जल्द ही WWE में आने वाले हैं ?