Sports Illustrated के जस्टिन बैरासो ने जॉन सीेना और एजे स्टाइल्स के बीच हुए स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच के दौरान कुछ दिलचस्प बातें ट्वीट की, जहां उन्होंने रैसलमेनिया 34 में जाॅन सीना के संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा किया।
Breaking: Per WWE sources, Rey Mysterio is backstage working out details tonight at SmackDown for a match at WrestleMania. The rumored opponent is John Cena.
— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) February 28, 2018
रॉयल रम्बल मैच में रे मिस्टीरियो ने काफी लंबे समय के बाद WWE में वापसी की और इस मैच में उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। इसके बाद से ही अफवाहें आने लगी कि वह क्रिस जैरिको की तरह WWE के साथ एक पार्ट-टाइम काॅन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। वहीं जॉन सीना अब एक ऐसी कहानी में जहां वह रैसलमेनिया में जगह बनाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। वह इसके लिए पहले रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनें, इसके बाद उन्होंने एलिमिनेशन चैम्बर में हिस्सा लिया और अब वह फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने जा रहे हैं। हां, आपकी आंखें आपको धोखा नहीं दे रही हैं, जस्टिन बैरासो दावा कर रहे हैं कि रे मिस्टीरियो WWE के साथ एक रैसलमेनिया मैच का सौदे पक्का करने वाले हैं और मिस्टीरियो के संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में जॉन सीना को रेखांकित किया गया है। सीना और मिस्टीरियो रॉयल रंबल में एक-साथ दिखे थे जहां पुराने एरा के मिस्टीरियो, ऑर्टन और सीना नये एरा के बैलर, रेंस और नाकामुरा से भिड़े थे। इसमें बैलर ने मिस्टीरियो को एलिमिनेट किया था। यह मैच सीना के कथित अंडरटेकर मैच से कम नहीं होगा। सीना फिलहाल फास्टलेन के मेन इवेंट में हैं, जिसका मतलब है कि रॉयल रंबल विजेता शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ उनका मैच संभवत: नहीं होगा। लेकिन, मंडे नाइट रॉ पर उनके प्रोमो से ऐसा लग रहा है कि सीना का अंतिम बैक-अप प्लान 'द अंडरटेकर' हैं। हमें रैसलमेनिया में रे मिस्टीरियो बनाम जॉन सीना से कोई परेशानी हैं क्योंकि हमें लगता है कि यह मैच शानदार होने वाला है।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बैरासो के ट्वीट में कितनी सच्चाई है। लेखक - डैनियल वुड , अनुवादक - संजय दत्ता
