WWE के बड़े इवेंट में पिता ने अपने बेटे की कर दी जबरदस्त पिटाई, एरीना छोड़कर भागने पर किया मजबूर

WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो
WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो

WWE: डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) हाल ही में केनेविक, वाशिंगटन में हुए WWE SuperShow इवेंट को भूलना चाहेंगे। इस लाइव इवेंट में उन्हें अपने पिता रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के हाथों जबरदस्त पिटाई का सामना करना पड़ा था। सभी जानते हैं कि डॉमिनिक मिस्टीरियो जजमेंट डे जॉइन करने के बाद से ही रे मिस्टीरियो के बड़े दुश्मन बन चुके हैं।

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में मैच देखने को मिला था लेकिन अभी भी इन दोनों के बीच दुश्मनी बरकरार है। हाल ही में हुए WWE SuperShow इवेंट में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने LWO के क्रूज डेल टोरो & जोएक्विन वाइल्ड के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्रूज डेल टोरो & जोएक्विन वाइल्ड का ध्यान भटकाकर अपने साथियों की मदद करने की कोशिश की थी।

इसके बाद यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया था। डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपने पिता रे के हमले से बचने के लिए एरीना से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था। एक फैन ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके अब ट्विटर पर पोस्ट कर दिया है।

Dominik Mysterio भी WWE SuperShow में एक्शन में दिखाई दिए थे

डॉमिनिक मिस्टीरियो पिछले कुछ महीनों में WWE प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा बन चुके हैं। डॉमिनिक का हील के रूप में कद काफी बढ़ चुका है और उन्हें हर एरीना में जबरदस्त रिएक्शन मिलता है। डॉमिनिक मिस्टीरियो भी हाल ही में हुए WWE SuperShow इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस लाइव इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो का कोडी रोड्स से स्ट्रीट फाइट मैच में सामना हुआ था।

इस मैच में कोडी रोड्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को टेबल पर पावरबॉम्ब देने के बाद उन्हें क्रॉस रोड्स देते हुए मैच जीत लिया था। डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स से अपना बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, इस बात की संभावना कम है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो रेड ब्रांड में कोडी रोड्स को हरा पाएंगे। बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही NXT में भी अक्सर नज़र आते हैं और वो जल्द ही मुस्तफा अली के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now