"मैं हार गया तो मास्क निकाल दूंगा, वो हार गए तो सिर गंजा कराएंगे"- WWE दिग्गज ने अपने बेटे को अनोखे मैच के लिए ललकारा

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Rey Mysterio: WWE WrestleMania 39 रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के लिए शानदार रहा। अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के खिलाफ उन्होंने बढ़िया जीत हासिल की। खैर अब वो अपने बेटे के साथ एक और अनोखा मैच लड़ना चाहते हैं। इसका खुलासा उन्होंने इस बार किया।

रे और डॉमिनिक की राइवलरी पहले से चल रही है। अभी भी ये जारी है। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में भी बहुत कुछ देखने को मिला। रे के मैच में डॉमिनिक ने दखलअंदाजी की। डॉमिनिक की वजह से रे को फिन बैलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Impaulsive पॉडकास्ट में हाल ही में गेस्ट बनकर रे मिस्टीरियो आए। उन्होंने अगले महीने WWE Backlash में मैच को लेकर कहा,

हो सकता है कि मैं अपने मास्क को डॉमिनिक के बालों के खिलाफ लाइन पर लगा दूं, ये एक लूचा कल्चर भी है। अगर मैं हार गया तो अपना मास्क निकाल दूंगा, अगर डॉमिनिक हार गए तो वो सिर गंजा कराएंगे। ये बहुत ही मजेदार होगा। मैं इस मुकाबले के लिए डॉमिनिक को सीधे चुनौती दे सकता हूं।

youtube-cover

WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने एक तरह से अपने बेटे डॉमिनिक को इस अनोखे मैच के लिए चुनौती पेश कर दी है। कंपनी की नज़र भी रे की इस बात पर जरूर होगी। WWE Backlash में ये अलग तरह का मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। इस तरह का मैच देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित रहते हैं।

WWE WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो को मिली थी जीत

रे मिस्टीरियो को इस साल WWE ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। रे की डॉमिनिक के साथ राइवलरी जबरदस्त चल रही है। WrestleMania 39 में भी इन दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया था। रे ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया था। दोनों की एंट्री भी शानदार अंदाज में कंपनी ने कराई थी। डॉमिनिक इस समय एक अलग लेवल में काम कर रहे हैं। जजमेंट डे ग्रुप के अन्य सदस्यों का साथ उन्हें मिल रहा है। खैर अब देखना होगा कि इन दोनों की राइवलरी में आगे क्या होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment