एक 5 स्टार रैसलिंग इवेंट के बाद इनसाइड द रोप्स के साथ हुए साक्षात्कार में रे मिस्टीरियो ने इस बात पर रौशनी डाली कि वह इस समय WWE के साथ अपनी वापसी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी वापसी पर वह किस ब्रांड का हिस्सा बनेंगे। रे ने बताया कि उनकी WWE के साथ बातचीत चल रही है। रे ने कई प्रोमोशन्स के साथ काम किया हुआ है जैसे AAA, WCW, NJPW और लूचा अंडरग्राउंड। वह एक मैच या एक अपीयरेंस के लिए WWE के रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में आए थे। इस समय ये माना जा रहा है कि वो NJPW में एक फिउड का हिस्सा बनेंगे। उनकी बातचीत के कुछ अंश: 'इस समय बातचीत अब भी हवा में है और जब वक़्त सही होगा तो हम बैठेंगे और बात करेंगे कि रे मिस्टीरियो का WWE में भविष्य क्या है /अगर कोई भविष्य है, तो वो दोनों के लिए अच्छा होना चाहिए। जितना अच्छा वो मेरे लिए होगा, उतना ही अच्छा वो WWE के लिए भी होना चाहिए। ये दोनों के लिए बेहतर रहेगा। वहां क्या होगा, अगर उसे एक पल के लिए किनारे कर दें तो हम 5 स्टार रैसलिंग इवेंट के साथ (और इंडी रैसलिंग के साथ) भी बिज़नेस कर सकते हैं। ऐसा क्यों नहीं हो सकता।' मिस्टीरियो ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वह वापसी करने पर WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ लड़ना चाहेंगे। वह स्टाइल्स के साथ फिउड में धमाल कर सकते हैं। वह फिन बैलर के साथ भी फिउड करना चाहेंगे। उन्होंने इस बात पर अपनी असमर्थता जताई कि वह किस तरह WWE लैंडस्केप का हिस्सा बन सकते हैं। ये बात उनको भी स्पष्ट नहीं है कि वह क्रूज़रवेट डिवीज़न का हिस्सा बनेंगे या हैवीवेट डिवीज़न का।
इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक वह NJPW में जस्टिन 'थंडर' लिगर के साथ एक फिउड का हिस्सा बनेंगे। उसके बाद वह अगले साल तक WWE में एक पार्ट टाइम शेड्यूल के साथ वापसी कर सकते हैं। रे मिस्टीरियो WWE के रुथलेस अग्रेशन और पीजी एरा के एक बहुत बड़े स्टार हैं। मिस्टीरियो ने अपने काम की बदौलत WWE के साथ पार्ट टाइम शेड्यूल पर काम करने का दर्जा पाया है। अगर वह WWE में आते हैं तो उन्हें क्रूज़रवेट डिवीज़न की जगह हैवीवेट डिवीज़न का हिस्सा बनना चाहिए क्योंकि वह एक भूतपूर्व WWE चैंपियन रहे हैं। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: अमित शुक्ला